
बिलासपुर – हाईकोर्ट के आदेश अनुसार मामले पदोन्नति के मामले का निराकरण न करने पर डीजीपी व पूर्व डीजीपी को अवमानना नोटिस जारी किया गया है। दअरसल राजनांदगांव निवासी कमलेश दुर्ग आठवीं बटालियन, राजनांदगांव में पदस्थ हैं। नक्सली ऑपरेशन में शामिल होने के बाद बावजूद प्रमोशन नहीं मिलने पर उन्होंने याचिका प्रस्तुत की थी। जिस पर हाईकोर्ट ने 60 दिवस के भीतर याचिकाकर्ता के मामले के निराकरण का निर्देश दिया था। आदेश का पालन नहीं होने से क्षुब्ध होकर कमलेश ने अवमानना याचिका दायर की।
कोर्ट ने मामले में डीजीपी अशोक जुनेजा एवं पूर्व डीजीपी डीएम अवस्थी को अवमानना नोटिस जारी कर जवाब प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।