जींस-टॉप पहनकर पहुंची और मोबाइल लेकर हो गई गायब,CCTV फुटेज देखकर व्यापारी ने पकड़ा, गिरफ्तार…
बिलासपुर-व्यापारियों ने आरोपी युवती को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले।बिलासपुर में दुकान में ग्राहक बनकर पहुंची युवती के मोबाइल चोरी करने का वीडियो सामने आया है। CCTV कैमरे में युवती मोबाइल चोरी करती नजर आ रही है। दुकान संचालक ने युवती को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस ने आरोपी युवती से मोबाइल जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामला तारबाहर थाने का है। जानकारी के अनुसार सरकंडा क्षेत्र के चांटीडीह स्थित रामायण चौक निवासी अमित जोतवानी पिता टेकचंद जोतवानी की पुराना बस स्टैंड स्थित राजीव प्लाजा में मोबाइल की दुकान है। बीते 7 जनवरी को उनकी दुकान में जींस-टॉप पहनकर एक युवती युवक के साथ पहुंची, वह चेहरे पर मास्क भी लगाई थी। दुकान में वह मोबाइल खरीदने की बात कही। इस दौरान कर्मचारियों ने उसे मोबाइल दिखाए। फिर कर्मचारी दुकान में दूसरे ग्राहकों में बिजी हो गए। तभी मौका पाकर युवती ने चुपके से एक मोबाइल को छिपाकर रख लिया। युवती के बिना मोबाइल खरीदे दुकान से जाने के बाद संचालक को शक हुआ। तब CCTV कैमरे से दुकान की तलाशी ली। फुटेज में युवती मोबाइल चोरी करते नजर आ रही है। लिहाजा, दुकान संचालक व कर्मचारी उसकी जानकारी जुटाने लगे। शनिवार की शाम वह फिर से राजीव प्लाजा में दिख गई। इस दौरान व्यापारियों ने उसकी पहचान कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उसके खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।CCTV कैमरे में मोबाइल चोरी करते कैद हुई युवती।कुदुदंड की रहने वाली है युवतीCCTV कैमरे में मोबाइल चोरी करते युवती के नजर आने के बाद दुकान संचालक ने उसकी जानकारी जुटाई। तब उसकी पहचान कुदुदंड की रहने वाली परविन (23) के रूप में की गई। TI जेपी गुप्ता ने बताया कि युवती घरेलु काम करती है और वह 11वीं तक पढ़ी है। पूछताछ में उसने अपराध कबूल कर ली है।युवती बोली-रुपए लेकर गई थी मोबाइल खरीदने, कम होने पर कर ली चोरीपुलिस ने युवती से पूछताछ की, तब उसने बताया कि वह दुकान मोबाइल खरीदने गई थी। वह 10 से 12 हजार रुपए रखने का दावा कर रही है। लेकिन,उसे महंगा मोबाइल पसंद आ गया। जिसके चलते उसकी नीयत बिगड़ गई और मोबाइल चोरी कर ली।