जांजगीर-चांपा- भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार दिव्य काशी भव्य काशी कार्यक्रम के अंतर्गत 12 दिसंबर को जिले के विभिन्न मंडलों के मंदिरों तथा शिवालयों में स्वच्छता का कार्यक्रम वृहद रूप से आयोजित किया गया। इस अवसर पर जहां नवीन जिला मुख्यालय शक्ति में भी भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने शनि मंदिर, शिव मंदिर,दुर्गा मंदिर की साफ-सफाई की, तो वही जिले के मां चंद्रहासिनी देवी की नगरी चंद्रपुर में भी गोपाल महाप्रभु एवं मां चंद्रहासिनी देवी मंदिर परिसर में भाजपा चंद्रपुर मंडल ने साफ-सफाई की गई। इस अवसर पर चंद्रपुर मंडल के महामंत्री गिरजा शंकर यादव, युवा नेता गौरी शंकर गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे। तो वही छपोरा मंडल एवं अन्य मंडलों में भी मंदिरों तथा शिवालयों में स्वच्छता अभियान चलाया गया,इस दौरान भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को दोपहर 12:30 बजे काशी विश्वनाथ धाम के नवीनीकरण कार्य का लोकार्पण करेंगे, तथा इस अवसर पर भाजपा ने राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत 11, 12 एवं 13 दिसंबर को तीन दिवसीय विशेष कार्यक्रम आयोजित किया है, जिसके तहत यह कार्य किया जा रहा है, जिले के मंडलों में भी स्वच्छता अभियान को लेकर काफी उत्साह देखा गया तथा इस अभियान में जहां पार्टी कार्यकर्ता जुटे रहे तो वही युवा वर्ग,महिलाएं एवं बच्चों में भी स्वच्छता को लेकर जागरूकता देखी गई।
Related Articles
Check Also
Close
-
साइबर ठगों से सावधान रहें बिजली उपभोक्ता, अन्यथा…23rd April 2022