कल से प्रदेश भर के सरकारी कर्मचारी रहेंगे हड़ताल पर…

विश्वविद्यालय की परीक्षाएं की गई रद्द
हड़ताल को लेकर कर्मचारी संगठनों की एकजुटता की वजह से स्कूलों में पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद गतिविधियां, यहां तक कि मध्याह्न भोजन भी प्रभावित होगा। स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय में इस दौरान होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कर्मचारी भी हड़ताल पर हैं, इसलिए वहां भी शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक गतिविधियां प्रभावित होंगी।
उधर इंद्रावती भवन में राजपत्रित अधिकारियों से लेकर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों तक सभी हड़ताल में शामिल हो रहे हैं। ऐसे में वहां पूरा कामकाज बंद रहेगा। इस दौरान यदि डायरेक्टर पहुंचते भी हैं, तो उन्हें पानी पिलाने से लेकर फाइल लाने-ले जाने के लिए भी कोई नहीं मिलेगा। प्रदेश भर के सरकारी दफ्तरों में भी यही नजारा देखने को मिलेगा। बताया जा रहा है कि इस हड़ताल को लेकर कुछ संगठनों के बीच मतभेद हैं, जिसका असर हड़ताल पर पड़ने की आशंका जताई जा रही है।




