प्रगतिशील पेंशनर कल्याण संघ का छठवां प्रांतीय अधिवेशन 17 को
अंबिकापुर – पेंशनर डे के अवसर पर प्रगतिशील पेंशनर कल्याण संघ का छठवां प्रांतीय अधिवेशन 17 दिसंबर को राजमोहनी भवन अम्बिकापुर में आयोजित होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव होंगे। विशिष्ट अतिथि शैलेष पांडेय विधायक बिलासपुर, मुख्य वक्ता रामायण पांडेय महा सचिव सिनियर सिटीजन एसोसिएशन नई दिल्ली, जेएस सोडी सीटू छत्तीशगढ़, साथ ही चंद्रेखर तिवारी प्रांतीय अध्यक्ष छत्तीशगढ़ त्रितय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ, देवेंद्र पटेल वरिष्ठ कर्मचारी नेता, पी. आर.कौशिक उप प्रांताध्यक्ष छत्तीसगढ़ त्रितय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ, डॉक्टर अजय तिर्की महापौर नगर निगम अम्बिकापुर एवं श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शफी अहमद होंगे।
इस सम्मेलन में पर छत्तीसगढ़ के प्रत्येक अंचल से 10 के संख्या के अनुपात में 300 प्रतिनिधि एवं प्रेक्षक शामिल होंगे। कार्यक्रम 17 दिसंबर को 11 बजे प्रांतीय अध्यक्ष आर.पी.शर्मा संघठन का ध्वजारोहण करेंगे। तत्त पश्चात दिवंगत साथियों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके उपरांत मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि मुख्य वक्तागण एवं सम्मेलन में शामिल विभिन्न ट्रेड यूनियन के साथियों द्वारा सम्मेलन को संबोधित किया जाएगा। उदघाटन एवं संबोधन सत्र के पश्चात संघठन के महासचिव के द्वारा वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाएगा। सम्मेलन में उपस्थित प्रतिनिधियों द्वारा विचार विमर्श किया जाएगा एवं विचार उपरांत रिपोर्ट को अंतिम रूप दिया जायेगा रिपोर्ट प्रस्तुति पश्चात संगठन के प्रांताध्यक्ष का निर्वाचन भी संम्पन्न होगा। सम्मेलन में मुख्य रूप से धारा 49 को विलोपित किये जाने एवं लंम्बित महंगाई भत्ता को शीघ्र दिए जाने 30 जून को सेवा निर्मित अधिकारी कर्मचारियों को एक वेतन वृद्धी का लाभ दिए जाने पेंशनरों को न्यूनतम एक हजार रुपये चिकित्सावक्ता एवं रुपये पच्चीस हजार अनुग्रह राशी दी जाए। पी.पी.ओ जारी करने का आदेश जिला कोषालय को दिया जाए। पेंशनरों की समस्याओं के निवारण हेतु प्रतेयक जिला में पेंशन निवारण समिति का गठन किया जाए। जिसकी बैठक प्रतिमाह सुनिश्चित की जाए। सम्मेलन की तैयारी हर्षोउल्लास के साथ किया जा रहा है। पेंशनरों के बीच एक अच्छा वातावरण एवं ऊर्जा तैयार है। सम्मेलन की तैयारी में मुख्य रूप से बी.डी.चोरगे, इस्लाम अंसारी,आर.के.कुशवाहा, संतोष मिश्रा, अजय अंबष्ठ, श्यामजी गुप्ता, सुजान बिन्द, शिवभजन सिंह, राजाराम भारती आदि।