खरसियाछत्तीसगढ़रायगढ़

एकलव्य विद्यालय का संभाग स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

ग्राम छोटेमुड़पार में हुआ वृहद आयोजन

जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निर्देशित आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। इसके तहत बिलासपुर संभाग स्तरीय आदर्श आवासीय एकलव्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जो खरसिया ब्लाक के ग्राम छोटेमुड़पार स्थित एकलव्य विद्यालय परिसर में संपन्न हुआ।

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छोटे मुड़पार तथा बायसी जिला रायगढ़, पलाड़ी-खुर्द जिला जांजगीर-चांपा, छुरीकला जिला कोरबा, बेवसा, लाटा-डोंगरिया जिला गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही, बंधवा जिला मुंगेली के छात्र-छात्राओं ने शहीद बिरसा मुंडा एवं अन्य जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम के नायकों के जीवन पर आधारित भाषण प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, निबंध लेखन, चित्रकारी, प्रश्न मंच, पोस्टर डिजाइनिंग आदि अन्यान्य विधाओं के तहत कुल 172 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ बालकराम पटेल एवं संस्था के प्राचार्य ओमप्रकाश चौबे, सोण्डका के प्राचार्य एलडी पटेल के कर कमलों से मां सरस्वती के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलन माल्यार्पण तथा वंदना के साथ हुआ।

इस अवसर पर संस्कृत के टीजीटी डॉक्टर दुर्गा सिंह राजपूत ने सरस्वती वंदना एवं स्वस्ति वाचन प्रस्तुत किया। वहीं कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों द्वारा राजकीय गीत एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। विविध विधाओं पर आधारित कार्यक्रम को विद्यालय के शिक्षक प्रमोद यादव, सत्यानुस एक्का, जवाहरलाल सिन्हा, कंचन पटेल, सुरेश कुर्रे, रुखसार खान, सत्येंद्र जायसवाल, तिलक सूर्या, रवि बंजारा, देवनारायण पटेल एवं फ़बियानुस तिर्की के मार्गदर्शन एवं संयोजन में संपादित किया गया।
इन छात्र-छात्राओं ने जीता पुरस्कार
भाषण प्रतियोगिता में छठवीं से आठवीं स्तर में कुमारी अनामिका, जितेश एवं कुमारी जया ने, वहीं 9वीं से 12वीं स्तर में कुमारी विमला पावले, कुमारी अन्नपूर्णा एवं हरिशंकर राठिया ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं फैंसी ड्रेस छठवीं से आठवीं स्तर में कुमारी कीर्तिलता राठिया, सुजल कुमार एवं धीरज कुमार ने तथा नवमीं से बारहवीं स्तर में कुलेश्वर पैकरा, अंजलि कंवर एवं रामबाबू ने बाजी मारी।

निबंध लेखन एवं चित्रकारी मे छठवीं से आठवीं स्तर में यशवंत पोर्ते, पुष्पेंद्र, कुमारी किरण सिदार ने, तो नवमीं से बारहवीं स्तर में निहाल सिंह, सोम देवी, कुशराम, त्रिलोचन राठिया ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। वहीं प्रश्न मंच छठवीं से आठवीं स्तर में कुमारी बिंदिया रानी, मोहनीश पोर्ते, कुमारी रीता सरल ने, तो नवमी से बारहवीं स्तर में युवराज राठिया कुमारी साक्षी नागेंद्र पाल सिंह शानदार जवाब दिए। पोस्टर डिजाइनिंग छठवीं से आठवीं स्तर में कुमारी छाया कवंर, कुमारी सोनिका उरांव, राकेश ने तथा नवमी से बारहवीं स्तर में कुमारी उचिता, कुमारी अवधा कवंर, विद्यासागर ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सफल सभी प्रतिभागियों को पारितोषिक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। आभार प्रदर्शन करते हुए संस्था के प्राचार्य ओमप्रकाश चौबे ने कहा कि सहायक आयुक्त आदिवासी विकास रायगढ़ के मार्गदर्शन में इस वृहद कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

जिसमें छात्रावास अधीक्षक आरबी बर्मन का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन संस्था के पीजीटी जवाहरलाल सिन्हा ने किया।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!