रात में भूलकर भी ना करें इन फलों का सेवन, हो सकती हैं कई स्वास्थ्य समस्याएं

फलों का सेवन स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होता है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों को फल खाने की सलाह दी जाती है। लेकिन कभी भी और किसी भी समय फल का सेवन करना सही नहीं माना जाता है। अगर आप फल किसी भी समय पर खा लेते हैं, तो यह आपके स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं होता है। खासतौर पर रात में सोने से पहले अगर आप फलों का सेवन करते हैं, तो यह स्वास्थ्य को फायदे पहुंचाने के बजाय नुकसान पहुंचा सकता है।इस आर्टिकल में आज हम आपको बताएंगे कि रात को सोने से पहले किन-किन फलों का सेवन नहीं करना चाहिए…
केला : वर्कआउट से पहले केला खाना स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है, लेकिन रात के समय इसे अवॉइड करें। एक्सपर्ट बताते हैं कि केला हमारे स्वास्थ्य को एनर्जी देता है। साथ ही यह स्किन की परेशानियों को दूर करने में भी प्रभावी है और इम्यूनिटी बूस्ट करने में भी असरदार होता है, लेकिन रात के समय इसका सेवन भूलकर भी न करें। अगर आप रात को सोने से पहले केला खाते हैं, तो यह आपके बॉडी टेम्प्रेचर को बढ़ा सकता है, जिसकी वजह से सोने में परेशानी उत्पन्न हो सकती है। इसलिए रात के समय केला बिल्कुल भी न खाएं।
मौसमी : रात में मौसमी का सेवन नहीं करना चाहिए। दरअसल, मौसमी में अत्यधिक अम्लीय खाद्य पदार्थ है। यह आपके दिल की धड़कन को काफी तेज करता है, ऐसे में आपको नींद में बाधा उत्पन्न हो सकती है।
संतरा और अंगूर : रात के समय आपको खट्टे फलों को नहीं खाना चाहिए. संतरा और अंगूर में भी अम्लीय पदार्थ होने के वजह से इनका सेवा नहीं करना चाहिए. इनमें फाइबर और विटामिन सी अधिक मात्रा में पाया में जाता है. इन फलों को खाकर सोने से पेट में गैस और एसिडिटी की परेशानी हो सकती है.



