छत्तीसगढ़

रकम तीन गुना करने का झांसा देकर लिए पैसे, फिर अलग-अलग राज्यों में खरीदी प्रॉपर्टी


बिलासपुर-पुलिस सभी आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर ओडिशा से बिलासपुर लेकर आई है।बिलासपुर समेत प्रदेश भर में निर्मल इंफ्राहोम के नाम से चिटफंड कंपनी संचालित कर निवेशकों से 13 करोड़ रुपए की ठगी करने वाले 6 डॉयरेक्टर को पुलिस ओडिशा से गिरफ्तार कर प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है। संचालकों ने रकम दो से तीन गुना करने का झांसा देकर प्रदेश में 13 करोड़ रुपए की ठगी की है। उनके खिलाफ प्रदेश भर में 12 प्रकरण दर्ज हैं। ठगी रकम से संचालकों ने रायपुर के साथ ही MP, UP, महाराष्ट्र में संपत्ति खरीदी है, जिसे चिन्हांकित कर पुलिस ने कुर्क करने की बात कही है।राज्य सरकार ने सभी पुलिस अधीक्षकों को चिटफंड के प्रकरणों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी करने व निवेशकों की धन वापसी की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इस पर बिलासपुर में एडिलशन SP ग्रामीण रोहित झा को नोडल अधिकारी बनाकर चिटफंड कंपनी के फरार संचालकों को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई है। टीम लगातार छापेमारी कर अलग-अलग चिटफंड कंपनियों के डायरेक्टर की धरपकड़ कर रही है।जांच के दौरान निर्मल इंफ्राहोम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के 6 डायरेक्टरों पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने का पता चला है। उनके खिलाफ जिले के कोटा सहित अन्य थानों व प्रदेश भर में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। टीम को पता चला कि इस कंपनी के 6 संचालकों ने ओडिशा में भी ठगी की है और सभी वहां जेल में बंद हैं। इस पर टीम ओडिशा गई और उन्हें प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लाई है।रकम दो व तीन गुना करने दिया झांसानिर्मल इंफ्राहोम नाम से चिटफंड कंपनी चलाने वाले संचालक व उनके एजेंट बिलासपुर समेत प्रदेश के कई शहरों में दफ्तर खोल लिया था। इस दौरान उन्होंने निवेशकों को निवेश की गई राशि को दो व तीन गुना करने का झांसा देकर जमा करा लिए। फिर कंपनी बंद कर फरार हो गए थे। इस तरह से कंपनी ने जिले में करीब 7 करोड़ व प्रदेश भर में 13 करोड़ रुपए जमा कराकर हड़प लिए। कंपनी के खिलाफ वर्ष 2018 में कोटा थाने के साथ ही प्रदेश भर में 12 मामले दर्ज हुए थे।यहां मिली संपत्तिपुलिस अफसरों ने बताया कि कंपनी के संचालकों की संपत्ति की पतासाजी की गई है। जिसे कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी। कंपनी की संपत्ति हरीत शर्मा के नाम से खरोरा तहसील तिल्दा रायपुर में 145 वर्गफुट जमीन के साथ ही मध्यप्रदेश के बालाघाट, खण्डवा, राजगढ़, देवास, भोपाल, भींड, उत्तरप्रदेश के मथुरा, महाराष्ट्र के अहमदनगर में संपत्ति मिली है। जिसे कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी।मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं सभी संचालकअभिषेक सिंह चौहान पिता आनंद चौहान 37 वर्ष गुलमोहर कॉलोनी अरेहारील जिला साजापुर मध्यप्रदेश, हरिश शर्मा पिता अशोक शर्मा 33 वर्ष निवासी 96 आवास कॉलोनी थाना कालापीपल जिला शाजापुर मध्यप्रदेश, निरंजन सक्सेना पिता अशोक चन्द्राकर 43 वर्ष निवासी शाजापुर मध्यप्रदेश, लखन सोनी पिता जगदीश सोनी 35 वर्ष, निवासी 59 कर्मचारी कॉलोनी कालापीपल मण्डी थाना कालापीपल जिला शाजापुर मध्यप्रदेश, प्रबल प्रताप सिंह पिता स्व. बदन प्रताप 38 साल निवासी भाई कोठी थाना माधवगंज जिला ग्वालियर मध्यप्रदेश, आशीष चौहान पिता आनंद चौहान 36 साल निवासी आवास कॉलोनी पीपला भण्डी जिला साजापुर मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया गया है…

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!