● केन्ट आर.ओ. वाटर प्युरीफायर के नकली पार्ट्स बेचे जाने की शिकायत पर कार्यवाही….
● नकली सामानों की जप्ती के साथ दोनों आरोपियों पर कॉपीराइट एक्ट के तहत कार्यवाही….
रायगढ़ । दिनांक 02/12/2021 को रायगढ़ के चौकी जूटमिल क्षेत्र में केन्ट आर.ओ. वाटर प्युरीफायर कम्पनी के नकली पार्ट्स बेचे जाने की शिकायत लेकर कम्पनी का फिल्ड अफिसर चौकी प्रभारी जूटमिल से मिला। जूटमिल पुलिस फिल्ड अफिसर के साथ दो दुकानों पर रेड कर नकली सामानों की जप्ती कर आरोपियों पर कॉपीराइट एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है ।
जानकारी के मुताबिक आर.के. कम्पनी में फिल्ड अफसर पद पर कार्यरत विशाल मंडल पिता श्री सत्नारायन मंडल उम्र 28 वर्ष निवासी अनाथ बाबू बजार लेन कलकत्ता 06 दिनांक 02/12/2021 को चौकी जूटमिल आकर चौकी प्रभारी उत्तम साहू से मिलकर उन्हें बताया कि हमारे कम्पनी kent r.o. system ltd. जो Water purifier का पार्टस बनाता और बेचता है। कुछ फर्म कम्पनी को गलत साबित करने के लिये कम्पनी के नकली सामान बेचकर आम जनता और सरकार को नुकसान पहुंचा रहे हैं । कम्पनी के फिल्ड अफिसर के साथ जूटमिल पुलिस स्टाफ आस्था ट्रेडिंग और जय गुरूदेव ट्रेडिंग जाकर छापेमारी किये, दुकानदारों के पास वाटर प्युरीफायर का नकली मिश्रण कर सामान बेचा जा रहा था । दुकान जय गुरुदेव ट्रेडर्स एवं आस्था ट्रेडिंग शॉप के संचालक आकाश अहिरवार तथा राकेश रुनवाल के मेमोरेंडम कथन के आधार पर केंट इनलाइन सेंटीमेंट फिल्टर 11 नग, केंट आर ओ मेंब्रेन 27 नग, केंट कार्बन फिल्टर 23 नग, केंट डिजाइन की बॉडी 4 नग कुल करीब ₹95,000 का सामान को जप्त किया गया है । आरोपी आकाश अहिरवार पिता एम. एल. अहिरवार उम्र 27 वर्ष निवासी ग्रीन सिटी कॉलोनी क्वार्टर नंबर 18 थाना चकरनगर हाल मुकाम जय गुरुदेव ट्रेडर्स विश्वासगढ़ चर्च के पास चौकी जूटमिल तथा राकेश रुनवाल पिता स्वर्गीय एम.एल. रुनवाल उम्र 36 वर्ष मोदीनगर बोइरदादर थाना चकरनगर के विरुद्ध चौकी जूटमिल, थाना कोतवाली में 63 कॉपीराइट एक्ट 1957 के तहत कार्यवाही कर दोनों आरोपियों को आज दिनांक 03/12/2021 को रिमांड पर भेजा गया है।
कार्यवाही में चौकी जूटमिल के प्रधान आरक्षक शम्भू पाण्डेय, आरक्षक सूर्यकांत सिंह एवं गणेश पैंकरा की अहम भूमिका रही है।