छत्तीसगढ़

विप्लव को मिले वीरता पुरूस्कार – चरण दास महंत

कहा-स्थानीय विधायक भेजें प्रस्ताव, हम करेंगे समर्थन

रायगढ़। मणिपुर में आंतकवादी हमले में शहीद विप्लव को वीरता पुरूस्कार मिलना चाहिए और इसके लिए स्थानीय विधायक द्वारा सिफारिश करके राज्य सरकार को भेजना चाहिए और वे राज्य सरकार के इस अनुमोदन को आगे बढ़ाएंगे। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष चरणदास महंत ने आज दोपहर शहीद विप्लव के पिता सुभाष त्रिपाठी व उनके परिवार से मिलने के बाद मीडिया से चर्चा के दौरान यह बात कही।

स्पीकर चरणदास महंत ने वीर शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी के परिजनों से मुलाकात की और शोक संवेदना व्यक्त की। उसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए महंत ने कहा कि वे कर्नल त्रिपाठी के प्रति सम्मान व संवेदना प्रगट करने आए हैं। उन्होने जो शहादत दी है वे उनको नमन करते हैं। उनके माता पिता ने अपने दोनों बेटों को देश सेवा के लिए समर्पित किया है सचमुच में वे दिल के राजा हैं। उन्होने कहा कि शहर के लोगों की मांग है कि स्टेडियम का नामकरण शहीद विप्लव के नाम पर हो। स्थानीय विधायक इस संबंध में प्रस्ताव तैयार करेंगे राज्य शासन स्तर हम इसे पूरा करने पूर्ण सहयोग करेंगे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!