
सड़क हादसे के बाद तोड़फोड को लेकर हुई एफआईआर
तीन लोगों के खिलाफ नामजद अपराध दर्ज
रायगढ़- रायगढ़-खरसिया नेशनल हाईवे पर लगातार हो रहे सड़क हादसों से ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है। 14 जून को वेदांता कोल साइडिंग कुनकुनी के गेट नंबर 2 के सामने हुई दर्दनाक सड़क दुर्घटना के बाद चपले गांव के कुछ ग्रामीणों ने आक्रोश में आकर कम्पनी परिसर के अंदर घुसकर गेट न 2 के पास खड़ी वाहनों एवं गार्ड रूम में तोड़फोड़ किये थे। गुस्से में ग्रामीणों के द्वारा गंदी गालियां देते हुए प्रबंधन के कर्मचारियों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने इस मामले में तीन नामजद लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।
उल्लेखनीय रहे कि वारदात के बाद आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा किये गए मारपीट की घटना के शिकार हुए नीलांबर चौहान ने अपने साथियों के साथ खरसिया थाना पहुंचकर तोड़फोड़ व गाली-गलौज करने वाले ग्राम चपले के तीन लोगों के खिलाफ नामजद व घटना में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत पर खरसिया पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 147, 294, 323,427,448,506 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
शिकायतकर्ता नीलांबर चौहान ने बताया है कि वह वेदांता कोल साईडिंग कुनकुनी में मेंटेनेंस इन्चार्ज के पद पर कार्यरत है। जो 14 जून के शाम 07.30 बजे करीब साईडिंग के गेट न. 02 में साथी कर्मचारी गजानंद राठिया, अरविंद भारती,सुरेंद्र सिंह के साथ कार्य कर रहा था।
तभी अचानक नेशनल हाईवे रोड में एक दुर्घटना घटित हुई और दो युवकों की जान चली गई। घटना के बाद ग्राम चपले के प्रद्युमन पटेल, पुरूषोत्तम पटेल,कमल पटेल व अन्य लोग एक राय होकर गुस्से में लाठी से लैंस होकर साईडिंग के अंदर आये फिर उसे व अन्य कर्मचारियो को मां बहन की अश्लील गाली देते हुए हाथ मुक्का डन्डा से मारपीट करने लगे। साईडिंग के आफिस के ग्लास एवं खडी ट्रकों के ग्लास एवं बाईक में तोडफोड कर स्टाफ के साथ मारपीट कर चोट पहुंचाए जिससे 02 से 03 लाख की संपत्ति का नुकसान पहुंचा हैं। पुलिस ने इस मामले में अंततः ग्राम चपले के तीन नामजद व अन्य लोगों के खिलाफ जुर्म पंजीबद्ध कर लिया है।




