चिटफंड कंपनी के दो डायरेक्टर गिरफ्तार
रायपुर । राजधानी पुलिस ने चिटफंड कंपनी के दो डायरेक्टरों को गिरफ्तार किया है। गोल्ड की इन्फ्रावेन्चर चिट फण्ड कंपनी के डायरेक्टर 58 व्यक्तियों को लुभावनी स्कीम देकर करोड़ो रूपए निवेश कराकर कर कार्यालय बंद कर फरार हो गए थे।
प्रार्थी सनद कुमार साहू ने थाना डीडी नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि फरवरी-मार्च 2015 में प्रार्थी चिटफंड कंपनी में 70 हजार रूपए निवेश किया था। कुछ दिन बाद वह कार्यालय लालपुर न्यू राजेन्द्र नगर में स्थानांतरित हो गया। प्रार्थी रकम निवेश करने के बाद पता किया तो शंका होने पर प्रार्थी पैसा जमा करना बंद कर दिया तथा कुछ दिनों बाद कार्यालय बंद हो गया। मालिक संजय धर बडगईया से संपर्क करने पर मोबाईल बंद होना पाया गया।
इस प्रकार उक्त कंपनी के मालिक एवं अन्य डायरेक्टरों द्वारा प्रार्थी सहित अन्य लगभग 58 व्यक्तियों को लुभावनी स्कीम देकर उक्त कंपनी में करोड़ो रूपए निवेश कराकर ठगी कर कार्यालय बंद कर फरार हो गए। थाना डी.डी.नगर पुलिस की टीम ने उक्त कंपनी के दो डायरेक्टर धनेश कुमार वर्मा और गोर्वधन प्रसाद वर्मा को गिरफ्तार कर दोनों आरोपियों के विरूद्ध अग्रिम कार्रवाई की।