
खरसिया। आज 25 नवम्बर को मिली जानकारी अनुसार थाना खरसिया क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बोतल्दा के फटामुडा तालाब में एक तैरती लाश देखे जाने से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। मामले की जानकारी ग्रामीणों ने खरसिया थाना व 112 में दी, जिस पर 112 के जवान मौके पर पहुंचकर, शव को तालाब से बाहर निकाले। वही खरसिया पुलिस मौके पर पहुंचकर, शव का पंचनामा कार्यवाही कर, पोस्टमार्टम हेतु सिविल अस्पताल खरसिया भेजी तथा आगे की विवेचना की जा रही है।
वही मृतक का नाम ब्रजपाल दास महंत, उम्र 63 वर्ष, निवासी – ग्राम बोतल्दा थाना खरसिया का बताया जा रहा है। जो दिनांक 24 नवंबर को शाम से घर से निकला था, जिसकी खोजबीन किया जा रहा था।




