छत्तीसगढ़रायगढ़

मोबाइल शॉप का शटर तोड़कर लाखों के मोबाइल चोरी करने वाले आरोपित पुलिस की गिरफ्त में….

● आरोपियों से 2 लाख रूपये से अधिक कीमत के 15 नये मोबाइलों की जप्ती….

● स्थानीय प्लांट में काम करने वाले 05 आरोपित मिलकर दिये थे चोरी को अंजाम, जिनमें 2 विधि के साथ संघर्षरत बालक….

रायगढ़ । आज दिनांक 25/11/2021 को नगर पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री योगेश कुमार पटेल (भापुसे) द्वारा अपने कार्यालय में थाना पूंजीपथरा अन्तर्गत 21-22 नवम्बर की रात मोबाइल शॉप में हुये नकबजनी की घटना का खुलासा उनके कार्यालय में किया गया है ।

नगर पुलिस अधीक्षक श्री योगेश पटेल बताये कि निवासी सरला विला के पीछे संजयनगर रायगढ़ में रहने वाले अंकित अग्रवाल पिता श्री बिजेन्द्र अग्रवाल उम्र 30 वर्ष द्वारा थाना पूंजीपथरा में दिनांक 22/11/2021 को उसके गेरवानी स्थित अंकित सेलकाम मोबाईल दुकान में चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराया था । रिपोर्टकर्ता बताया कि दिनांक 21.11.21 को उसके पिताजी बिजेन्द्र अग्रवाल दुकान आये थे और रात्रि करीब 08.00 बजे दुकान बंद कर घर आ गया था । दूसरे दिनांक 22.11.2021 को करीब 09.00 बजे दुकान खोलने गेरवानी गया तो देखा कि मोबाईल दुकान का सटर का साईड लाक और सटर में लगा 02 ताला वहीं टुटा पडा था । दुकान अंदर आकर देखा तो 15 नग मोबाईल ओप्पो कम्पनी का नहीं था, कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था । नकबजनी की घटना पर थाना पूंजीपथरा में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 303/2021 धारा 457,380,34 IPC के तहत अपराध दर्ज कर माल मुल्जिम की पतासाजी की जा रही है ।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री योगेश कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी पूंजीपथरा द्वारा दुकान के सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे अज्ञात आरोपियों के हुलिये से क्षेत्र में मुखबिर लगाकर पतासाजी किया गया साथ ही साइबर सेल की टीम द्वारा नये मोबाइलों के आईएमईआई नम्बर को ट्रेस में रखा गया था ।

इसी दरम्यान आज दिनांक 25/11/2021 को मुखबिर द्वारा थाना प्रभारी पूंजीपथरा को स्थानीय प्लांट में काम करने वाले करन यादव, दुबे सिंह चौहान और अनिल विश्वकर्मा को चोरी में शामिल होने का संदेह व्यक्त किया जिस पर पुलिस की टीम संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया । आरोपी 1- करन कुमार यादव पिता शम्भू यादव 20 साल निवासी विजयनगर गेरवानी थाना पूंजीपथरा 2- दुबे सिंह चौहान पिता महेत्तर चौहान उम्र 26 साल निवासी हीरापुर थाना लैलूंगा 3-अनिल विश्वकर्मा पिता जहरू विश्वकर्मा उम्र 19 साल तिलडेगा थाना पत्थलगांव जिला जशपुर छ.ग. एवं अन्य दो विधि के साथ संघर्षरत बालक के साथ ‍मिलकर चोरी को अंजाम देना बताये जिनके निशानदेही पर चोरी की सारी सम्पत्ति 15 नग नये ओप्पो कम्पनी के विभिन्न मॉडल (Oppo A 15, A16, A 54, A 55 ) के मोबाइल कीमती 2,07,609 रूपये एवं लोहे का रॉड बरामद किया गया है । आरोपियों को थाना पूंजीपथरा के नकबजनी के अपराध में आज दिनांक 25/11/2021 को गिरफ्तार कर सक्षम न्यायालय रिमांड पर भेजा गया है ।

कार्यवाही में थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक कृष्णकांत सिंह के साथ सहायक उप निरीक्षक सेमसोन मिंज, आशिक रात्रे, प्रधान आरक्षक गौतम ठाकुर, आरक्षक बालचंद राव, धमेन्द्र सिंह, भगवती प्रसाद रत्नाकर, उद्धो पटेल, अनूप मिंज एवं विद्या सिदार की सराहनीय भूमिका रही है ।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!