आपके अपने पद्मावती हाॅस्पिटल खरसिया में अब विश्व स्तरीय 3D और 4D सोनोग्राफी की सुविधा उपलब्ध…
खरसिया।आपके अपने पद्मावती हाॅस्पिटल खरसिया में अब सभी प्रकार की सोनोग्राफी की सुविधा विश्व स्तरीय 3D और 4D सोनोग्राफी मशीन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है।
दिनांक 03 सितंबर 2024 से प्रत्येक मंगलवार,गुरुवार और शनिवार को दोपहर 03 बजे से शाम 07 बजे तक डॉ.गौरव अग्रवाल (MD रेडियो डायग्नोसिस) सोनोग्राफी के लिए उपलब्ध रहेंगे।
गर्भवती महिलाओं की सोनोग्राफी के लिए यह सुविधा प्रतिदिन प्रदान की जाएगी।
उपलब्ध सुविधाएं:
– गर्भवती महिलाओं की एएनसी सोनोग्राफी (3D/4D)
– एनामाली स्कैन
– गर्भधारण हेतु फॉलिकल स्टडी
– मासिक धर्म में अनियमितता से संबंधित सोनोग्राफी
– बच्चेदानी की सोनोग्राफी
– स्तन में गांठ की सोनोग्राफी
– पथरी, अपेंडिक्स, हर्निया की सोनोग्राफी
– हाइड्रोसिल और पायोसिल की सोनोग्राफी
– पेट दर्द से संबंधित सभी प्रकार की सोनोग्राफी
– कलर डॉपलर द्वारा नसों की जांच
– सभी प्रकार की बायोप्सी और FNAC जांच
– लीवर की जांच
– सभी प्रकार की गांठ (फैबरोडिनोमा) की जांच
इस नई सुविधा से क्षेत्र के लोगों को उन्नत और सटीक चिकित्सा सेवाएं मिलेंगी, जिससे विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं का समय पर निदान और उपचार संभव हो सकेगा।