रायगढ़। घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम साल्हेपाली से 21-22 नवंबर की रात चोरी हुई मोटर सायकल एचएफ डिलक्स को घरघोड़ा पुलिस द्वारा रिपोर्ट के 24 घंटे के भीतर ही मुखबिर लगाकर छाल से बरामद किया गया। आरोपीगण मोटर सायकल की चोरी कर छाल में छिपा रखे थे, घरघोड़ा पुलिस तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम साल्हेपाली में रहने वाला चमरू राम चैहान के घर आंगन से 21-22 नवंबर की रात्रि उसके मोटर सायकल को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया था । थाना घरघोड़ा में 23 नवंबर की रात्रि जनक राम चैहान द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया जिस पर अज्ञात आरोपी पर धारा 379 प्च्ब् का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।
अज्ञात आरोपियों की पतासाजी दौरान थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक अमित सिंह को मुखबिर द्वारा ग्राम साल्हेपाली के बगीचे में काम करने वाले बृजमोहन, जगदीश राठिया, महेन्द्र सारथी को घटना दिनांक की रात्रि चमरू राम चैहान के घर आसपास देखा जाना बताया। 23 नवंबर की रात्रि थाना प्रभारी द्वारा आरोपियों की पतासाजी, गिरफ्तारी के लिये स्टाफ छाल एवं लैलूंगा रवाना किया गया । रात में ही तीनों संदेहियों का पता तलाश कर पुलिस हिरासत में लेकर बारीकी से पूछताछ करने पर मोटर सायकल चोरी कर थाना छाल क्षेत्र के ग्राम बनहर में छिपाकर रखना कबूल किये जिसे आरोपी बृजमोहन बैगा पिता चांदीराम बैगा निवासी बनहर थाना छाल जिला रायगढ छ.ग. के कब्जे से बरामद किया गया ।
मोटर सायकल चोरी में शामिल अन्य दो आरोपी जगदीश राठिया पिता आनंद राम राठिया उम्र 28 वर्ष साकिन कोनपारा थाना घरघोडा , महेन्द्र सारथी पिता बंधन सारथी उम्र 40 वर्ष साकिन डंगबीरा थाना लैलूंगा को भी आरोपी के साथ गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। कार्यवाही में निरीक्षक अमित सिंह, सहायक उप निरीक्षक चंदन सिंह नेताम, आरक्षक नरेन्द्र पैंकरा, नंदू पैंकरा, विरेन्द्र भगत की मुख्य भूमिका रही है ।