गरियाबंदछत्तीसगढ़देश /विदेश

संघर्ष करना सीखो भाग- 02

छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पढ़ई तुँहर दुआर के माध्यम से लगातार
साप्ताहिक वेबिनार आयोजन किया जा रहा हैं।
इसी कड़ी में बच्चों का मनोबल बढ़ाने एवं उनको जीवन में लक्ष्य प्राप्ति के बारे में प्रेरित करने हेतु इस सप्ताह (23 Jan 2021) प्रातः 11 बजे प्रेरक वक्ता के रूप में गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल शामिल होंगे। इससे पहले 16 जनवरी को प्रथम वेबिनार में 10,000 से भी ज़्यादा विद्यार्थियों ने इसमें हिस्सा लिया और अपनी सकारात्मक प्रतिक्रिया जतायी।

उल्लेखनीय हैं की चार भाग में प्रसारित किए जाने वाले इस विशेष वेबिनार को प्रति शनिवार 11 बजे PTD CG यूटूब चैनल में LIVE स्ट्रीम किया जाएगा।

07 फरवरी (रविवार) को पटेल बच्चों से सीधा LIVE वेबकांफ्रेंस के माध्यम रूबरू होंगे और उनके प्रश्नों का जवाब देंगे। इस वेबिनार को तैयार करने में भोजरम पटेल ने पुलिस अधीक्षक जैसे महत्वपूर्ण पद पर रहते हुए वयस्तम धैतवों के निर्वहन के साथ-साथ 3 माह के अथक परिश्रम से इसे तैयार किया हैं ।

Part 2 Link: https://youtu.be/hDd0_S25_G0

बच्चों के लिए 20-20 मिनट के तीन भाग में बने इस वेबिनार में पटेल अपने जीवन की संघर्ष-यात्रा को बताएँगे। गौर तलब हैं कि किसान परिवार में जन्मे पटेल साहब, IPS बनने से पहले शिक्षकर्मी के तौर पर बच्चों को पढ़ाते थे। मेहनत एवं लगन के चलते उन्होंने अपने जीवन में खूब संघर्ष किया और आज छत्तीसगढ़ में जाने माने IPS अफ़सरों में उनकी गिनती होती हैं।

प्रथम वेबिनार (23 जनवरी) में जुड़ने के लिए LIVE लिंक :

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!