मुर्दों के साथ-साथ जेल के बंदी भी खा रहे थे राशन
ऑनलाइन शिकायत की जांच पर हुआ खुलासा
छाताुड़ा वार्ड में हो रही थी धाधंली
रायगढ़। नगर निगम वार्ड क्रमांक 41 छाता मुड़ा के राशन वितरण दुकान पर आज खाद्य विभाग की टीम ने शिकायत पर छापा मारते हुए कार्यवाही की। वार्ड क्रमांक 41 छाता मुड़ा के रहने वाले नवल पटेल ने खाद्य विभाग को ऑनलाइन शिकायत की थी कि उनके वार्ड में राशन वितरण सही ढंग से नहीं किया जा रहा है जो व्यक्ति मृत हो गए हैं उनके नाम से भी राशन जारी हो रहा है और जो व्यक्ति जेल में है उनके नाम से भी राशन जारी हो रहा है इसी शिकायत को लेकर आज रायगढ़ खाद्य विभाग टीम ने वार्ड नंबर 41 की राशन दुकान में दबिश देकर कार्यवाही की।
कार्यवाही करने आए खाद्य निरीक्षक चितरंजन सिंह ने बताया कि नवल पटेल द्वारा शिकायत किया गया था कि उनके वार्ड के राशन दुकान में काफी धांधली हो रही है जिस पर आ जा कर हमने निरीक्षण किया और कई शिकायतों को सही पाया जिस पर प्रतिवेदन बनाकर आगे कार्यवाही के लिए उच्चाधिकारियों को प्रेषित किया जा रहा है चेकिंग के दौरान स्टॉक में भी गड़बड़ी की बात सामने आई और मृत लोगों के नाम से भी राशन जारी हुआ है जिस पर कार्रवाई की जा रही है।
इस विषय में जब हमने राशन दुकान मालिक से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि उनके ऊपर लगे सारे आरोप निराधार हैं मृत व्यक्ति का राशन उनके परिवार वाले ही लेकर गए हैं और उन्हें बेवजह इस मामले में फंसाया जा रहा है।
अब देखना लाजिमी होगा कि खाद्य विभाग क्या सख्त से सख्त कार्रवाई रतन दुकानदार के ऊपर करता है जिससे कि अन्य राशन दुकानदारो को भी सबक मिले और वे भी इस प्रकार के धांधली करने से बाज आएं।
खाद्य विभाग के अधिकारियों ने लोगों से आग्रह भी किया कि अगर वे इस प्रकार की धांधली किसी भी राशन वितरण दुकान में देखते हैं तो इसकी शिकायत तत्काल विभाग में करें जिससे कि आम जनों का राशन आम जन तक पहुंच सके और धांधली करने वालों पर कार्यवाही हो सके।