छत्तीसगढ़रायगढ़

शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय का प्रथम कुल उत्सव संपन्न

जननेता धरतीपुत्र शहीद नंदकुमार पटेल स्मृति ग्रंथ का किया गया विमोचन

Advertisement
Advertisement
Advertisement

रायगढ़- 08 नवंबर 2021
रायगढ़ में नव स्थापित शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय का प्रथम कुल उत्सव 8 नवंबर 2021 को शहीद नंदकुमार पटेल की जन्म जयंती के अवसर पर आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय उच्च शिक्षा मंत्री उमेश नंदकुमार पटेल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक, लैलूंगा विधायक चक्रधर सिंह सिदार, जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल, नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती जानकी काटजू की विशिष्ट उपस्थिति रही। कार्यक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) ललित प्रकाश पटैरियाकी अध्यक्षता एवं कुलसचिव कृष्ण कुमार चंद्राकर के संयोजकत्व में संपन्न हुआ। रायगढ़ नगर पालिक निगम के आडिटोरियम में संपन्न विश्वविद्यालय के प्रथम कुल उत्सव में कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत के साथ किया गया तत्पश्चात विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती एवं विश्वविद्यालय के कुल पुरुष शहीद नंदकुमार पटेल जी के चित्र समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण किया गया।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. ललित प्रकाश पटैरिया द्वारा स्वागत उद्बोधन के साथ विश्वविद्यालय के गतिविधियों एवं उपलब्धियों का प्रतिवेदन वाचन किया गया एवं नवस्थापित विश्वविद्यालय की संभावनाओं तथा संकल्पनाओं को जनमानस के समक्ष रखा गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि उमेश नंदकुमार पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि शहीद नंदकुमार पटेल जी का व्यक्तित्व एवं कृतित्व हम सबके लिए प्रेरणादायक रहा है, रायगढ़ में विश्वविद्यालय की स्थापना उनकी संकल्पना रही है। दुरस्त वनांचल क्षेत्र के आदिवासी विद्यार्थी जब उनके पास आते थे और बिलासपुर आने जाने में अपनी समस्याओं से अवगत कराते थे, उस स्थिति में वे रायगढ़ में विश्वविद्यालय की स्थापना की आवश्यकता महसूस करते थे। उमेश पटेल द्वारा बताया गया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से हमने नये विश्वविद्यालय की स्थापना की मांग को लेकर मुलाकात की तो उन्होंने तुरंत हामी भरते हुए इसे शहीद नंदकुमार पटेल के नाम पर रखने का निर्णय लिया यह हम सबके लिए गौरव की बात है।उमेश पटेल ने इस अवसर पर अपने भावपूर्ण उद्बोधन में शहीद पिता नंदकुमार पटेल की स्मृति को साझा करते हुए सबके सामने उनकी खूबियों को बताया। विशिष्ट अतिथि रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक ने अपने उद्बोधन में नंदकुमार पटेल के व्यक्तित्व पर अपना अनुभव सुनाते हुए कहा कि उनके जैसा व्यक्ति बहुत कम देखने को मिलते हैं । समय के पाबंद, अपने लोगों के साथ संबंध निर्वहन से लेकर एक राजनीतिक व्यक्तित्व के सभी गुण उनके भीतर थे। इस अवसर पर नगर पालिक निगम रायगढ़ के महापौर श्रीमती जानकी काटजू ने भी शहीद नंदकुमार पटेल को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए अपनी भावनाएं व्यक्त की। कार्यक्रम का संचालन सेवानिवृत्त प्राचार्य प्रो. अम्बिका वर्मा द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन श्री कृष्ण कुमार चंद्राकर कुलसचिव द्वारा किया गया।

स्मृति ग्रंथ का किया गया विमोचन…

शहीद नंदकुमार पटेल के व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित ‘‘जन योद्धा धरतीपुत्र शहीद नंदकुमार पटेल’’ स्मृति ग्रंथ का विमोचन मुख्य अतिथि उमेश पटेल एवं मंचासीन अतिथियों के कर कमलों से किया गया इस अवसर पर विश्वविद्यालय की ओर से समस्त अतिथियों को साल, स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया वही स्मृति ग्रंथ के संपादक सदस्य प्रो. अम्बिका वर्मा, परामर्शदात्री समिति के संयोजक व्याख्याता भोजराम पटेल का भी साल एवं स्मृति चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र से सम्मान किया गया साथ ही स्मृति ग्रंथ के प्रकाशन सहयोगी परामर्शदात्री समिति के सभी सदस्यों को भी सम्मानित किया गया ।

✓विश्वविद्यालय के श्रेष्ठ प्रतिभागियों का किया गया सम्मान….

अपने प्रथम कुल उत्सव में विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित विविध प्रतियोगिताओं में चित्रकला,भाषण एवं लोक नृत्य के प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय द्वारा प्रशस्ति पत्र व नगद राशि देकर सम्मानित किया गया । अंत में लोक नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले शासकीय नवीन महाविद्यालय तमनार के छात्र- छात्राओं द्वारा छत्तीसगढ़ के लोक नृत्य करमा की मनमोहक प्रस्तुति भी दी गई ।

✓कार्यक्रम में इनकी रही विशिष्ट उपस्थिति…

शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय के प्रथम कुल उत्सव में अटल बिहारी
वाजपेई विश्वविद्यालय से रजिस्टार डॉ. सुधीर शर्मा, अधिष्ठाता एवं कम्प्यूटर
प्रकोष्ट के विभागाध्यक्ष हरिशंकर होता, स्थानीय गणमान्य नागरिक जगदीश मेहर, स्नेहलता शर्मा, भरतलाल साहू, अंतर्यामी चौधरी, प्रतिष्ठित आर्टिष्ट मनोज श्रीवास्तव, लालकुमार पटेल, विश्वविद्यालय के अधिकारी उप-कुलसचिव प्रकाश कुमार त्रिपाठी, सहायक- कुलसचिव शैलेन्द्र कुमार दुबे, प्रभारी अधिकारी (अकादमी) डॉ. राजकुमार पटेल, प्रभारी अधिकारी (प्रशासन) सुनील कुमार अग्रवाल रायगढ़ जिला के विभिन्न महाविद्यालयों से प्राचार्य, प्रो.अंजनी कुमार तिवारी,डॉ. सुशील कुमार एक्का,के.सी. कछवाहा,तेजराम पटेल,पी.एल. पटेल,सेवानिवृत्त प्राचार्य के.के.तिवारी, प्रो. मेदिनी नायक, प्रो. एम.एस. खनुजा, प्रो.जवाहर चौबे, वरिष्ठ प्राध्यापक- मीनकेतन प्रधान, अशोक मेहर, प्रो. रणजीत बारिक, प्रो. प्रदीप शर्मा, प्रो. आनंद शर्मा, रायगढ़ के विभिन्न महाविद्यालयों से प्राध्यापकगण प्रदीप शर्मा, रंजीत बारिक, संतोष नायक, ताम्रध्वज पैकरा, प्रीती तन्ना टाक, गौरांग बिस्वाल, डॉ. गजेन्द्र चक्रधारी, नीति देवांगन, डॉ. उषा नायक, हेमकुमारी पटेल, डॉ. सुषमा पटेल, डॉ. रविन्द्र चौबे, डॉ.सुषमा तिवारी, डॉ. श्वेता तिवारी एवं जाँजगीर-चाँपा जिले से प्रो.भूपेन्द्र पटेल, पिताम्बर राय, डॉ. डी.एस. ठाकुऱ, डॉ. सुरेश यादव, डॉ. अखिलेश कटकवार, डॉ. शशि भूषण द्विवेदी, अंकित जैन, डॉ.हरप्रीत कौर अरोरा एवं अन्य प्रबुद्धजन तथा पत्रकार गण, सुभाष त्रिपाठी नरेश शर्मा,
अविनाश पाठक, राजेश जैन, विकास पाण्डेय, मोहन नायक, एवं विश्वविद्यालयीन कर्मचारी महेश्वर पटेल, चंद्रप्रकाश श्रीवास, राधेश्याम चंद्रा, संतोष इजारदार, संदीप शर्मा, विकास गुप्ता, मारूती दुबे, मुकेश बंसल विक्की महंत, की विशेष सहभागिता रही।
✓ एन.एस.एस. और एन.सी.सी कैडेटस ने की विशेष परेड से स्वागत….

कुल उत्सव के अवसर पर पधारे उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल एवं अन्य आगंतुको के स्वागत हेतु विश्वविद्यालय कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुशील
कुमार एक्का एवं एन.सी.सी. अधिकारी डॉ. शारदा घोघरे के मार्गदर्शन में रायगढ़ जिला के विभिन्न महाविद्यालयों से एन.सी.सी. कैडेटस तथा एन.एस.एस. के वालेन्टीयर्स द्वारा स्वागत कार्यक्रम में सहभागिता दी गई।

Advertisement
Advertisement
Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!