
खरसिया। नगर के प्रतिष्ठित फर्म राम मंदिर कंपलेक्स मीनाक्षी मोबाइल के संचालक जवाहर कॉलोनी के डॉक्टर रतन लाल अग्रवाल अमलडीहा वाले का दुखद निधन 75 वर्ष की आयु में, आज शाम 7:00 बजे के लगभग हो गया।
वह कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे, उनके निधन के समाचार से हमालपारा जवाहर कॉलोनी एवं नगर में शोक की लहर फैल गई है।
वे अपने पीछे 1 पुत्र धर्मपत्नी पोता पोती परिवार सहित रोते बिलखते छोड़ गए।
उनका अंतिम संस्कार 2 दिसंबर प्रातः 11बजे जवाहर कॉलोनी स्थित निवास स्थान से अंतिम यात्रा प्रारंभ होकर मौहापाली रोड स्थित मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया जावेगा।




