खरसियाछत्तीसगढ़रायगढ़

वन कर्मचारी संघ का विरोध प्रदर्शन

नियमितीकरण और स्थायीकरण की मांग

राजेश शर्मा @खरसिया।नियमितीकरण और स्थायीकरण की मांग को लेकर छतीसगढ़ दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ 548 के बैनर तले  सभी वनमण्डल वन परिक्षेत्र के 25 -07-2024 से 03-08-2024  तक सभी दैनिक वेतन भोगी  कंप्यूटर ऑपरेटर, कार्यालय सहायक, वाहन चालक, तेंदुपत्ता गोदाम  सुरक्षा श्रमिक,रसोइया, चौकीदार सभी काली पट्टी बांध कर अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। 25 जुलाई को  रायगढ़, लघु वनोपज, उर्दना डिपो, वन परिक्षेत्र रायगढ़, तमनार, घरघोड़ा और वन परिक्षेत्र खरसिया के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी शामिल हुए और अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगाए।कर्मचारियों ने बताया कि मांग पूरी नहीं होने पर 04-08-2024 समस्त मंत्री बंगला का घेराव किया जाएगा। जिसमे रायगढ़ वन मंडल के सभी परिक्षेत्र से रायगढ़, तमनार,घरघोड़ा खरसिया,सारंगढ़ वनमंडल से बरमकेला, सारंगढ़ सामान्य ,गोमर्डा अभ्यारण बिलाई गढ़ ,धर्मजयगढ़ वनमण्डल से धर्मजयगढ़ परिक्षेत्र, छाल,कापू, लैलूंगा, बांकारूमा , बोरो, लैलूंगा उत्पादन, उत्पादन धर्मजयगढ़, कास्तकार धर्मजयगढ़ उपवनमंडल धर्मजयगढ़, चाम्पा- जांजगीर वनमंडल के सभी परिक्षेत्र से सक्ति वनमंडल के समस्त परिक्षेत्र से दैनिक वेतन भोगी साथी मंत्री निवास का घेराव में शामिल होंगे ।

उसके बाद भी अगर मांग पर सार्थक विचार कर निराकरण नहीं किया जाता है तो दिनाक 11 -08-2024 जिसमे रायगढ़ वनमंडल के अंतर्गत आने वाले सभी परिक्षेत्र के सैकड़ों दैनिक वेतन भोगी शामिल होंगे। आज के प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष शंकर शरण जयसवाल के नेतृत्व में अशोक महंत, जगनाथ ,नरेंद्र पूरी, अजय चंद्रा, जुगलकिशोर , चेतन, भूपेन्द्र,  दिलीप, ठंढा राम ,भगवान साहू ,दीपक पटनायक, मनु मसीह, छाबी मसीह,  कमलेश ,गीता महंत, अरविंद ,दीपक बाघ, मीरा, आशीष बेहरा, युगल किशोर ठेठवार, अनवित पहाड़ी, सुकसाय उरांव,राम लाल ,गोपी बारेठ, मनोरंजन खाखा,श्याम कसेर,मानिजार सिदार,दीपक ठेठवार, जगदीश, परमानंद विलायत अली दीपक  रायगढ़, उर्दना डिपो, लघुवनोपज, तमनार,घरघोडा , सारंगढ़, गोमर्डा अभ्यारण, बरमकेला, खरसिया से सैकड़ों सदस्य उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!