कोरबाछत्तीसगढ़

त्योहारी सीजन में यातायात पुलिस कोरबा का व्यवस्था प्लान

➡️ यातायात एवं पुलिस संबंधी शिकायतों के लिए हेल्पलाइन नंबर 94791- 93399

➡️ त्योहारी सीजन में अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए एवं यातायात पार्किंग संबंधी सहूलियत के लिए लाउडस्पीकर से कराया जा रहा अनाउंसमेंट

➡️ परेशानी से बचने ओवरब्रिज का उपयाेग करें –

त्याैहारी सीजन के दाैरान पावर हाऊस राेड से सामान्य आवाजाही बंद रखा जाएगा। इस दाैरान वाहनाें काे संजय नगर व नहर मार्ग की ओर डाइवर्ट किया जाएगा। सुनालिया चाैक से पुराना बस स्टैंड की ओर आवाजाही करने वालाें काे परेशानी से बचने के लिए ओवरब्रिज मार्ग का उपयाेग करना होगा।

➡️ शारदा विहार फाटक रहेगा बंद –
त्योहारी सीजन में भीड़भाड़ को देखते हुए शारदा विहार फाटक को बंद रखा जाएगा । परेशानी से बचने के लिए शारदा विहार फाटक को क्रॉस कर सुनालिया जाने वाले लोग टीपी नगर चौक की ओर से घूम कर सोनालिया पावर हाउस तक जा सकते हैं।

➡️ इन स्थानाें पर पर करें पार्किंग –
निहारिका क्षेत्र में खरीदारी करने वाले लोग घंटाघर स्थित दशहरा मैदान और चौपाटी में वाहन पार्क कर सकते हैं। इसी तरह पावर हाउस रोड में खरीदारी करने वाले लोग नहर रोड स्थित मल्टी स्टोरी पार्किंग में वाहन पार्क कर सकते हैं।

➡️ इन पॉइंट पर तैनात रहेगी ट्रैफिक पुलिस

यातायात को सुगम बनाने के लिए सुभाष चौक , घंटाघर चौक, सीएसईबी चौक, टीपी नगर चौक शारदा विहार तिराहा, डीडीएम रोड सोनालिया चौक, एसएस प्लाजा के सामने ओब्रिज के नीचे रेलवे क्रॉसिंग और पुराना बस स्टैंड में सुबह से लेकर रात तक ट्रैफिक के जवान तैनात किए गए हैं। इसके अलावा जिले में तीन पेट्रोलिंग भी यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए लगाए गए हैं।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!