
दीपावली के मददेनजर बाजार में लौटी रौनक
सड़कों पर गहमा-गहमी, दुकानों में उमड़ रही भीड़
नगर में दीपावली से पहले बाजार में इतनी रौनक देखने को मिल रही है। ग्राहकों की भीड़ देखकर व्यापारी भी उत्साहित हैं।

कपड़ों से लेकर आटो व्यवसाय और इलेक्ट्रानिक का धंधा एक बार फिर चमक उठा है। लोग दिवाली पर उपहारों के आदान प्रदान के लिए आकर्षक गिफ्ट पैक खरीद रहे हैं। वहीं दीवाली के कारण बाजार में रौनक लौटने के साथ साथ शहर के मुख्य मार्गो पर भीड़ भाड़ के कारण जाम की स्थिति भी देखने को मिल रही है।
दिवाली पर एक दूसरे को बधाइयों के साथ उपहार देने की परंपरा है। इस परंपरा के निर्वहन के लिए लोग अभी से मिठाइयों के अलावा ड्राईफ्रूट्स के पैकेट, बर्तन, चांदी के सिक्के आदि खरीद रहे हैं। लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों की दुकानें बाजार में सजना शुरू हो गई हैं, जबकि इस समय गिफ्ट पैक की बिक्री अपने पूरे उफान पर है। दिवाली के काफी नजदीक बाजार की भीड़ भाड़ से बचने के लिए लोग अभी से गिफ्ट खरीद रहे हैं।
मिठाइयां अधिक समय के लिए टिकाऊ नहीं होतीं इसलिए लोग अपने मित्रों, रिश्तेदारों,पारिवारिक सदस्यों और व्यवसायिक संबंधियों को उपहार देने के लिए ड्राईफ्रूट के पैकेट खरीद रहे हैं। इसके अलावा शो पीस, सजावटी सामान, बर्तन आदि को तरजीह दे रहे हैं।

शहर में उपहारों की बिक्री करने वाली दुकानें ग्राहकों से गुलजार हैं। यह गिफ्ट पैक फुटपाथ से लेकर बड़े बड़े शो रूम और मिठाइयों की दुकानों पर खूब बिक रहे हैं।

दिवाली के लिए कपड़ों खासकर रेडीमेड गारमेंट्स के शो रूम पर काफी भीड़ दिख रही है।
दिवाली बरसात और सर्दी के मौसम की संधि पर होती है। ऐसे में लोग सर्दी के मौसम के अनुकूल कपड़े खरीद रहे हैं। छोटी दुकानों से लेकर बड़े-बड़े शो रूम और शॉपिंग मॉल में भीड़ के चलते तिल रखने की जगह नहीं हैं। एक साल के कोरोना काल और हाल ही में हुई तेज बारिश और बाढ़ की आपदा भी दिवाली के उत्साह को कम नहीं कर सकी है।




