शेहला रशीद का ऐलान- किसी भी टीवी चैनल पर ना तो इंटरव्यू देंगे ना ही किसी डिबेट में हिस्सा लेंगे
नई दिल्ली। जेएनयू की पूर्व छात्रा शेहला रशीद ने सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए पिता को कठघरे में खड़ा किया है।
शेहला रशीद ने ट्वीट करते हुए कहा, मेरे पिता स्पष्ट रूप से मेरे बारे में ऐसा बयान देना चाहेंगे। लेकिन इस बार यह मेरे बारे में नहीं है। यह उनके बारे में है।
शेहला ने एक अन्य ट्वीट में कहा- हम समर्थन के लिए सभी के आभारी हैं। हालांकि, हम किसी भी चैनल पर साक्षात्कार / बहस में भाग नहीं लेंगे, क्योंकि यह हमारी परवरिश के खिलाफ है कि हम अपने किसी पारिवारिक सदस्य की सार्वजनिक रूप से छवि धूमिल करें। मीडिया के साथी नीचे दिए गए बयान को कोट कर सकते हैं।’
We're grateful to everyone for the support. However, we won't participate in interviews/debates on any channel, as it is against our upbringing to malign family members and wash dirty linen in public. Friends from media are welcome to quote from the statement below: https://t.co/vAO7P6XfYG
— Shehla Rashid (@Shehla_Rashid) December 1, 2020