भावना 90.4 प्रतिशत के साथ छठवें सेमेस्टर में काॅलेज टाॅप
▪️शतरंज की नेशनल मेडलिस्ट हैं भावना जायसवाल
नेशनल मेडलिस्ट शतरंज खिलाड़ी, स्टेट चैंपियन रही सारंगढ़ की भावना जायसवाल इन दिनों हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल, डिग्री काॅलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन अमरावती महाविद्यालय महाराष्ट्र में बीपीईएस ’’बेचलर आफ फिजिकल एजुकेशन एण्ड़ स्पोर्टस्’’ की मेघावी छात्रा है। भावना जायसवाल खेल के साथ ही साथ पढ़ाई के क्षेत्र में सारंगढ़ नगर, जिला, प्रदेश का नाम रौशन करते हुये अपना परचम लहरा रही है। हाल ही में छठवीं सेमेस्टर का परिणाम आया, जिसमें भावना जायसवाल ने 90.4 प्रतिशत के साथ छठवें सेमेस्टर में भी कालेज टाॅप किया। भावना विगत सेमेस्टरों में भी काॅलेज टाॅप का रिकार्ड अपने नाम की हुई है। भावना जायसवाल का काॅलेज टाॅप की जानकारी मिलते ही दोस्तो, शिक्षकों, परिजनो, नगरवासियों ने फोन पर बधाई संदेश देने लगे।
मेघावी भावना जायसवाल कक्षा 10 वीं सीबीएसई में 10 में 10 सीजीपीए, 12 वीं में अच्छे अंक के साथ ही साथ शह व मात ’’शतरंज’’ के खेल क्षेत्र में इंटर यूनिवर्सिटी खेल चुकी हैं। 59वीं, 60वीं, 61वीं, 62वीं व 63वीं राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप में लगातार 5 बार सिलेक्शन होकर अपने खेल का शानदार प्रदर्शन करते हुये राष्ट्रीय शालेय शतरंज चैंपियनशिप में पदक प्राप्ती के साथ ही साथ स्टेट चैम्पियन भी रह चुकी है। ओपन रेटींग व अन्य ओपन शजरंज प्रतियोगिताओं में कई मेडल, शिल्ड व कप अच्छे खेल प्रदर्शन से अपने नाम की है। भावना जायसवाल को राजधानी रायपुर में राष्ट्रीय शालेय शतरंज प्रतियोगिता में पदक मिलने पर छ.ग. शासन द्वारा खेल प्रर्दशन के लिए पुरूस्कृत भी किया गया है।
भावना जायसवाल ने फिर से एच.वी.पी.एम. डी.सी.पी.ई. अमरावती काॅलेज में टाॅप करते हुये सारंगढ़ क्षेत्र, जिला व छत्तीसगढ़ प्रदेश का नाम रौशन किया है। शतरंज खिलाड़ी भावना जायसवाल ने कहा कि आज जो मैं जिस मुकाम तक पहूॅंची हूं उसमें मेरे परिवार व शिक्षकों का योगदान रहा है। भावना जायसवाल के पिता मनोज जायसवाल पूर्व पार्षद व वर्तमान में उनकी माता निर्मला जायसवाल नगर पालिका परिषद सारंगढ़ की पार्षद व सभापति हैं।