मंत्री उमेश पटेल ने जवानों की शहादत पर गहरा दुःख प्रकट किया
छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों से मुठभेड़ में 17 जवान शहीद, 14 जख्मी
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के जंगल में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में 17 जवान शहीद हो गए हैं। कल शनिवार को नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ के बाद ये जवान लापता हो गए थे जिनकी शिद्दत के साथ तलाश की जा रही थी। पुलिस ने बताया कि आज रविवार को लापता सुरक्षा बल के 17 जवानों के शव बरामद कर लिए गए। बस्तर आईजी पी. सुंदरराज ने 17 जवानों की शहादत की पुष्टि करते हुए बताया कि मुठभेड़ में घायल 14 जवानों को इलाज के लिए रायपुर लाया गया है।
राज्य के नक्सल प्रभावित बस्तर इलाके में सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र में यह मुठभेड़ हुई थी। इसमें पांच नक्सलियों के मारे जाने की भी सूचना है। घायल जवानों को हेलिकॉप्टर से रायपुर लाकर रामकृष्ण केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल 14 जवानों में से तीन की हालत नाजुक बताई ताती है। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई है।
पुलिस अधिकारियों की मानें तो सुकमा जिले के एलमागुड़ा में नक्सली गतिविधियों की सूचना के बाद चिंतागुफा, बुरकपाल और तिमेलवाड़ा से डीआरजी, एसटीएफ और सीआपीएफ के कोबरा बटालियन के छह सौ जवान रवाना किए गए थे। बताया जाता है कि जब सुरक्षा बलों के जवान दोपहर ढाई बजे राजगुड़ा गांव की पहाड़ी पर थे तभी नक्सलियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी थी। हालांकि सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की थी। मुठभेड़ में पुलिस ने कई नक्सलियों को मार गिराने का दावा किया था।
छत्तीसगढ़ के मिनपा क्षेत्र में पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों को
खरसिया विधान सभा क्षेत्र शहीद परिवार का बेटा खरसिया विधायक
उमेश पटेल उच्च शिक्षा मंत्री ने नक्सल मुठभेड़ में हुई जवानों की शहादत पर गहरा दुःख प्रकट किया है. शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शहीदों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है और कहा है कि इस शोक में कांग्रेस परिवार उनके साथ सहभागी है. उन्होंने घटना में घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है.