
खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत में कार्य करने आए बिहार के मजदूर ने किया नाबालिक बच्ची से छेड़खानी

मिली जानकारी अनुसार खरसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत में चल रहे निर्माणाधीन पानी टंकी में कार्य करने वाले दिलीप मुखिया/महावीर मुखिया वासुदेवा बिहार से आए मजदूर द्वारा गांव की एक नाबालिग बच्ची के साथ छेड़खानी की घटना को दिया अंजाम…

घटना की पूरी जानकारी नाबालिग बालिका ने अपने भाई को दी, भाई द्वारा अपने परिजनों व ग्रामवासियों को सारी बाते बताई तत् पश्चात सरपंच व बच्ची का परिजनो द्वारा मामले की शिकायत खरसिया थाना में सूचना दिया गया, सूचना मिलने पर खरसिया पुलिस टीम घटना स्थल पहुंच कर आरोपी को हिरासत में लिए। जहां घटना की पूरी जांच के बाद आरोपी पर मामला दर्ज कर,आगे की कार्यवाही किए जाने की बातें आ रही है…




