खरसिया
दर्दनाक सड़क हादसा


हाथी प्रभावित क्षेत्र महाराजगंज से अवैध कनेक्शन चेक कर वापसी के दौरान देहजरी के पास

ट्रक और पिकअप में आमने-सामने भिड़ंत हो जाने बिजली विभाग के दो जूनियर इंजीनियर ,1 सहायक लाईन मेन, 1 वाहन चालक की हालत गम्भीर …घटना स्थल पर खरसिया पुलिस का टीम…
विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खरसिया हॉस्पिटल पहुंचते-पहुंचते चारों के बदन ठंडा होते चला गया था।
पिकअप सवार

जूनियर इंजीनियर सुशील सिदार खरसिया ग्रामीण, अवल कुमार एक्का जेई तूरेकेला, राजेंद्र सिदार सहायक लाइनमैन खरसिया, वाहन चालक भार्गव वैष्णव पिकअप में सवार थे

वाहन के परखच्चे जिस तरह से उड़ गया है लोग कयास लगा रहे हैं कि बचना नामुमकिन है।

हास्पिटल के ओर से अधिकृत रुप से मृत्यु की पुष्टि खबर लिखे जाने तक नहीं किया गया था…




