
खरसिया। सावन का महीना शिव भक्ति और साधना का विशेष अवसर लेकर आता है, और इस अवसर को आध्यात्मिक आस्था में बदलते हुए खरसिया जनपद पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल उर्फ कन्हैया पटेल ने सुल्तानगंज से बाबा बैजनाथ धाम (बासुकीनाथ) तक की कांवड़ यात्रा शुरू की है।

गंगा जल से भरी कांवड़ लेकर वह पैदल बाबा भोलेनाथ को अर्पण करने निकल पड़े हैं। कठिन तप और भक्ति से ओतप्रोत यह यात्रा न केवल उनके धार्मिक जीवन की गहराई को दर्शाती है, बल्कि समाज में अध्यात्म और श्रद्धा की मिसाल भी पेश करती है।

बताया जा रहा है कि 2024 में अमरनाथ यात्रा

से लौटने के पश्चात कृष्ण कुमार पटेल ने अब सितंबर 2025 में चारधाम यात्रा का भी संकल्प लिया है। इससे उनकी गहरी धार्मिक आस्था और आध्यात्मिक साधना के प्रति समर्पण झलकता है।

इस पावन यात्रा में उनके साथ चल रहे श्रद्धालुओं के साथ खरसिया क्षेत्र के संगी साथियों ने भी भोलेनाथ से उनके सभी मनोकामनाओं की पूर्ति की प्रार्थना की है। सावन मास में यह कठिन यात्रा पूरे समाज को प्रेरणा देती है कि भक्ति और विश्वास से हर मार्ग पार किया जा सकता है।

हर-हर महादेव
बोल बम
बाबा बैजनाथ की जय



