कोतरा रोड थाना क्षेत्र के गोरखा गांव में एक महिला की हत्या से सनसनी
मिली जानकारी के अनुसार हत्या की वजह फ़िलहाल नहीं है स्पष्ट
ख़बर मिलते ही कोतरा रोड टीआई पुलिस बल के साथ पहुंचे लोगों से आग्रह किया कि किसी प्रकार की कोई जानकारी हो तो रायगढ़ पुलिस को साझा करेंगे ।
घटनास्थल
महिला के सिर और गले पर हैं गहरे चोट के निशान
नेपाल मूल की रहने वाली महिला की अज्ञात व्यक्ति ने की है हत्या
पति और बच्चे रविवार को ही गये हैं नेपाल
परिवार के बाक़ी सदस्य माता के दर्शन करने गये हैं चंद्रपुर
शहर के गोरखा गांव की पुरानी बस्ती में एक महिला की धारदार हथियार से जंघन्य हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना के वक्त महिला घर में अकेली थी। जबकि उसका पति तथा बच्चे बाहर गए हुए थे।
शहर के भगवानपुर से सटे गोरखा गांव की पुरानी बस्ती में गुरूम परिवार पिछले 15 सालों से निवासरत है। परिवार में पति पत्नी के अलावा तीन बच्चे हैं। परिवार का मुखिया सिक्यूरिटी गार्ड के रूप में किसी कंपनी में कार्यरत है जबकि बेटा सुरज गुरूम जिंदल फैक्ट्री में काम करता है। एक बेटी पास के ही एक पेट्रोल पंप में कार्यरत है। बताया जा रहा है कि सिक्यूरिटी गार्ड अपनी छोटी बेटी को साथ लेकर कुछ दिन पहले ही अपने गृह ग्राम नेपाल गया हुआ है। जबकि उसका बेटा फैक्ट्री में डयूटी करने गया हुआ था। जबकि बड़ी बेटी नवरात्र उपवास होनें के कारण देवी दर्शन के लिए चंद्रपुर गई हुई थी। इसी दौरान सोमवार को जब महिला मीरा गुरूंग लगभग 42 साल घर में अकेली थी, तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी है। घटना की जानकारी शाम को उसके बेटे सुरज के घर लौटने पर हो सकी। घटना स्थल पर जिस तरह महिला की लाश औंधे मुंह पड़ी हुई है उसे देखते हुए आपसी रंजिश के कारण घटना को अंजाम देने का संदेह हो रहा है। मौका मुआयना करने के दौरान पुलिस को भी बचाव करने के निशान मिले हैं। मृतका के गले और सिर पर गंभीर चोट है जिसे देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि आरोपी मृतक परिवार से परिचित होगा। घटना की जानकारी मिलते ही कोतरा रोड़ थाना प्रभारी चमन सिन्हा अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और पंचनामा की कार्रवाई पश्चात शव को पीएम के लिए भिजवा दिया है।