छत्तीसगढ़
रायपुर सहित कई इलाकों में हो रही मूसलाधार बारिश

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है, जिसके बाद से प्रदेश की राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है। लगातार बारिश के बाद तापमान में भारी गिरावाट दर्ज की गई है। राजधानी रायपुर में कल रात तापमान 16 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं, दूसरी ओर मौसम विभाग ने एक बार फिर भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित कई इलाकों में बारिश की संभावना व्यक्त की है। मौसम विभाग से जारी अलर्ट के अनुसार मध्य और उत्तरी छत्तीसगढ़ के बलरामपुर, कोरिया और सूरजपुर सहित कई जिलों में आगामी 2 से 3 दिनों तक तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। कहा यह भी जा रहा है कि शनिवार को बस्तर डिवीजन में भी भारी बारिश हो सकती है।




