प्रदेश में राजनीतिक उठा पटक से राजनेताओं के मध्य सियासी पारा गरम है इसी बीच खरसिया से यह जानकारी निकल कर आ रहा है कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री त्रिभुवनेश्वर शरण सिंह देव के तथाकथित(कुटरचित लेटर पैड) पत्र
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार क्रमांक01/जी पी/मंत्री /2020-21/K.H.S दिनांक 20/09/2021
प्रति
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तहसील कार्यालय खरसिया जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़
विषय- जीवनदीप समिति सिविल अस्पताल खरसिया में नियुक्ति करने के संबंध में
महोदय
उपयुक्त विषय अंतर्गत आदेशित किया जाता है कि श्रीमती मन(बदला हुआ नाम) पति संतोष यादव निवासी खरसिया जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़ की निवासी है इसकी नियुक्ति जीवनदीप समिति के अंतर्गत योग्यता अनुसार किसी उपयुक्त पद पर सिविल अस्पताल खरसिया में पदस्थ करें।
भवदीय
अस्पष्ट हस्ताक्षर
टी एस सिंह देव
कूट रचना का वजह…?
सोशल मीडिया से…
पूर्व सी एम के नजदीकी रहे संपन्न परिवार के युवक यूं चंद रुपयों के लिए या कुट रचना के पीछे कोई और बात है स्पष्ट नही हो पाया कि यूं इंटरनेट पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के पत्र को देखकर कापी करते हुए क्षेत्र के एक विवाहित महिला के लिए खरसिया निवासी दिनेश केसरी पिता ओमप्रकाश केसरी खरसिया के द्वारा कृष्णा कंप्यूटर पुरानी बस्ती खरसिया तमस्कर राठौर पिता कन्हैया राठौर निवासी सपिया के पास कूटरचित पत्र को प्रिंट करा कर…
फाईल फोटो…
अभिषेक गुप्ता(अनुविभागिय अधिकारी राजस्व खरसिया) सचिव जीवनदीप समिति सिविल हॉस्पिटल खरसिया के पास जमा किया गया।
जीवनदीप समिति के नाम पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री का पत्र प्रथम दृष्टया देखने पढने से ही संबंधित अधिकारी को लगा कहीं ना कहीं कोई त्रुटि या कूट रचना किया गया है जिसके लिए उपरोक्त पत्र की सत्यता और अनुशंसा के संबंध में उच्चाधिकारियों से संपर्क करने पर संबंधित पत्र प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के कार्यालय से जारी ना होने और हस्ताक्षर भी स्वास्थ्य मंत्री का न होना पाए जिस पर लिखित आवेदन दे …
खरसिया थाना प्रभारी एसआर साहु से मिली जानकारी के अनुसार
एसडीएम अभिषेक गुप्ता के कार्यालय से आए कर्मी ने गुरुवार देर शाम पत्र देकर मामला दर्ज कराया। महिला को थाने बुलाया गया।पति के साथ पहुंची महिला ने पुलिस को बताया कि
नौकरी की तलाश में थी। दिनेश केसरी से उसकी मुलाकात हो गई।दिनेश ने स्वास्थ्य मंत्री से कहकर नौकरी लगवाने का झांसा दिया। बुधवार को दिनेश ने उसे बुलाकर एक पत्र दिया, जिस पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के हस्ताक्षर
थे और एसडीएम के पास ले जाने को कहा। महिला स्वयं सिफारिशी पत्र लेकर एसडीएम के पास गईं। एसडीएम कार्यालय के काम में व्यस्त थे तो उस समय पत्र नहीं देख सके, बाद में पत्र देखते ही शक हुआ और फर्जीवाड़ा उजागर हुआ। पुलिस ने दिनेश को शुक्रवार सुबह गिरफ्तार किया। उसने पूछताछ में पुलिस को बताया कि लेटर उसने कस्बे में स्थित राठौर की कंप्यूटर
दुकान पर टाइप कराया था व खुद हस्ताक्षर बनाए थे।
पुलिस ने खरसिया थाना में अपराध क्रमांक 0602/21-420-IPC, 467-IPC, 468-IPC, 471-IPC दर्ज कर दोनों आरोपितों को खरसिया न्यायालय पेश किया गया जहाँ विद्वान न्यायाधीश प्रथम दृष्टया अपराध की गंभीरता को देखते हुए आरोपितों को न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भेजा गया।