
आबकारी अमला की कार्रवाई, सारंगढ़ क्षेत्र का मामला
रायगढ़। अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए आबकारी अमला के द्वारा लगातार गश्त किया जा रहा है। जहां सारंगढ़ क्षेत्र के एक ढाबा में अवैध शराब की बिक्री करते हुए एक युवक को पकड़ा गया है और उसके पास से ओडि़सा का शराब बरामद कर उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक अवैध शराब की बिक्री को रोकने के लिए आबकारी अमला के द्वारा निंरतर निगरानी रखी जा रही है। कल सारंगढ़ क्षेत्र में आबकारी अमला को सूचना मिली कि छत्तीसगढ़ ढाबा में अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही है। इसके बाद आबकारी अधिकारी अपनी टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और ढाबा की जांच की तो वहां बिक्री करने के लिए रखी ओडि़सा की अंग्रेजी शराब व बियर मिली। जिसे जब्त करते हुए आरोपी सुरेश साहू पिता रूपलाल साहू को हिरासत में ले लिया। आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 4 (2) का प्रकरण दर्ज आगे की कार्रवाई की जा रही है। उक्त कार्रवाई में उपनिरीक्षक आशीष उप्पल, उपनिरीक्षक अनिल बंजारे सहित उनकी टीम का योगदान रहा।




