भूपदेवपुर थाना क्षेत्र में खतनाक तरीके से खड़ी 3 ट्रकों पर की गई कार्यवाही
यातायात बाधित करने वाले 3 ट्रक वाहन चालकों पर की गई कार्यवाही
सांकेतिक तस्वीर
भूपदेवपुर पुलिस से मिली जानकारी अनुसार रायगढ खरसिया मुख्य मार्ग ग्राम नहरपाली JSW कम्पनी के सामने ट्रक वाहन क्रमांक OD-09 J-4795, OD-09 R-2628 तथा OD-09 Q-2725 के वाहनों चालकों द्वारा अपने वाहनों को आम रोड पर सार्वजनिक जगह में खडा कर, आवगमन अवरूद्ध कर रहे थे।
उक्त वाहनों के चालक संदीप कुमार, पवन यादव तथा विजय कुमार पर धारा 283 के तहत विधिवत कार्यवाही कर,विवेचना में लिया गया है।