छत्तीसगढ़रायगढ़

वरिष्ठ कांग्रेसजनों ने रायगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी शहर की नवनियुक्त कार्यकारणी में कियाऊर्जा का संचार

रायगढ़  । आज जिला कांग्रेस भवन रायगढ़ में प्रातः 11 बजे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम जिसमें कस्तूरबा गांधी जयंती कार्यक्रम व मौलाना आजाद एवं खूबचंद बघेल जी की पुण्यतिथि में उनकी स्मृतिचित्र में पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया ।

तत्पश्चात 12 बजे जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित नवनियुक्त कार्यकरणी की प्रथम बैठक आहूत हुई जिसमे सभी नए नियुक्त पदाधिकारीयों का परिचय वरिष्ठ कांग्रेस जनों से करवाया गया


इस गरिमामयी कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस जनों ने उपस्थित होकर नई कार्यकरणी को शुभकामनाएं दी जिसमें गोपाल गुप्ता ने अपने उदबोधन में कहा कि ये इस गठित ऊर्जावान युवाओं की टीम से कांग्रेस अपनी जबरदस्त क्षमता का प्रदर्शन करेगी ।


नगर निगम महापौर जानकी काटजू ने भी सभी नवनियुक्त कार्यकरणी का स्वागत करते हुए कहा कि नवगठित कार्यकरणी से कांग्रेस की मजबूती बढ़ेगी ।
पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश मेहर ने भी नई कार्यकरणी को संबोधित कर कहा कि मुझे आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि सभी पदाधिकारी अपनी अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी पूरी निष्ठा से निर्वहन करेंगे और हम उनको सदैव अपना मार्गदर्शन देते रहेंगे।

इस गरिमामयी कार्यक्रम में माननीय उदयराम थवाईत जी ने सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं से कहा की शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला के नेतृत्व में यह टीम अपनी क्षमता से अधिक ऊर्जित होकर कार्य करेगी मुझे ऐसा विश्वास है और आपके सभी पार्टी हित के कार्यों जनहित के कार्यों में मेरा सदैव सभी को सहयोग मिलता रहेगा और मेरा आशीर्वाद पूरी नई कार्यकरणी के साथ रहेगा ।


नवगठित कार्यकरणी में बतौर संगठन व प्रशासनिक महामंत्री के पद पर नियुक्त हुए शाखा यादव ने भी कांग्रेस की नई टीम में उन्हें मिली जिम्मेदारी के लिए सभी वरिष्ठजनों का आभार जताते हुए कहा कि हमे मिली इस महती जिमेदारी का निर्वहन हम सभी को पूरी निष्ठा और लगन से करना होगा और पार्टी द्वारा दिये कार्यों को पूरा करने के लिए सदैव कृत संकल्पित रहना होगा। अपने उदबोधन में शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने कहा कि सभी नवनियुक्त पदाधिकारी कांग्रेस की विचारधारा का पालन करें व अनुशासित सिपाही की तरह कांग्रेस को मजबूत करने में सदैव तैयार व सक्रिय रहें।

बैठक को पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष मोहम्मद अशरफ खान ,संतोष अग्रवाल व जयंत बोहिदार ने भी संबोधित किया कार्यक्रम का सफल संचालन पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष दीपक पांडेय ने करते हुए सभी नव नियुक्त पदाधिकारीयों को बधाई देते हुए कहा कि सभी नियुक्त पदाधिकारी आज जिस जगह से यहाँ पहुंचे हैं वे बहुत गौरव का विषय है आप सभी पहले साधारण कांग्रेस कार्यकर्ता थे और आपकी काबलियत और कांग्रेस के प्रति निश्ठा ही थी जो आप इस मुकाम को हासिल किए हैं। इस गरिमामयी कार्यक्रम में उपस्थित सभी वरिष्ठजनों के करकमलों से सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप,महापौर जानकी काटजू ,वरिष्ठ कांग्रेसी उदयराम थवाईत ,गोपाल गुप्ता , दीपक पांडेय,जगदीश मेहर संतोष अग्रवाल,शाखा यादव,राजेन्द्र पाण्डेय,अशरफ खान,स्नेहलता शर्मा,दयाराम धुर्वे,उपेन्द्र सिंह,विकास ठेठवार,मदन महंत ,तपन घोष,हेमसागर नायक,महेश शर्मा,प्रदीप गर्ग ,राकेश पाण्डेय,जयंत बोहिदार,अरुण चौहान,रमेश द्वितीया,अमृत लाल काटजू ,सत्यप्रकाश शर्मा,सौरभ अग्रवाल ,सुषमा कुजूर,भरत तिवारी,विकाश बोहिदार,पंकज पटेल,नंदलाल गोड,अमित रतेरिया, वसीम खान,मिंटू मसीद,जितेंद्र सिंह चौधरी,सीता कर्मकार,रिंकी पांडेय, सत्यवती पटेल,तारा श्रीवास,राहुल सिंह,समीर राज ,राजू चौहान विनोद कपूर,साजु खान,सतोषं कुमार चौहान,उपेंद्र सिंह,मिलन मिश्रा,बिंदिया सपकार दुर्गा चौहान,शांति साव,सुनीता मिंज, उलरिका टोप्पो गोपाल मेहर,रफीक मोहम्मद राजू बोहिदार,तिजलाल बरेठ,शेख जुम्मन ,खालिक अहमद,आशीष केसरी मनोज श्रीवास,बसंत दास, श्याम काटजू ,घासीदास महंत,आजाद अली, साजु खान ,जयसिंह, शिवम सिंह,बसंत सिंह अंजू चौधरी,एलेक्स विनिसेन्ट, विकाश शर्मा,दिनेश मारवी,शिवम सिंह,गणेश घोरे, आशीष शर्मा,सरस्वती साहू, श्याम प्यारी,बीरू गुप्ता ,फातिमा बेगम सोनू पुरोहित सहित अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहे। उक्ताशय की जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता विनोद कपूर ने प्रेस को दी।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!