बेलारी की बेटी दीक्षा गुप्ता सीजीपीएससी में सफल होकर बनी ट्रायबल विभाग में असिसटेंट डायरेक्टर

भुपदेवपुर की बेटी दीक्षा गुप्ता सीजीपीएससी
में सफल होकर बनी ट्रायबल विभाग में असिसटेंट डायरेक्टर
रुकावटें आती है सफलता की राहों में
ये कौन नहीं जानता
फिर भी वह मंज़िल पा ही लेता है
जो हार नहीं मानता

मुकेश लहरें का खास खबर- छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने बीते शुक्रवार को राज्य प्रशासनिक सेवा परीक्षा-2019 के फाइनल रिजल्ट जारी कर दिए।
जिला मुख्यालय से पश्चिम की ओर 17 किलोमीटर मे बेलारी राजस्व ग्राम भुपदेवपुर में रहने वाली दीक्षा गुप्ता ने 15वे स्थान हासील कर सफलता प्राप्त कर, ट्रायबल विभाग में असिसटेंट डायरेक्टर बनी है। उसकी इस सफलता से माता पिता भाई परिवार सहित पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।

आपको बता दें की दीक्षा गुप्ता के पिता ग्रामीण कृषक हैं, शुरुआत ज्ञान गंगा से पढ़ाई में विशेष रुचि रखने वाले, दीक्षा ने CGPSC में सफलता हासिल कर,अपने मां पिता भाई, गुरुजनों सहित क्षेत्र का मान बढ़ाया है।
प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा

दीक्षा गुप्ता ने ज्ञान गंगा और ओपी जिंदल स्कूल रायगढ़ से प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा प्राप्त की तथा ओपी जिंदल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रायगढ़ से कॉलेज की परीक्षा पास की।
कैसे कब से की तैयारी, कैसे हुई सफल

दीक्षा गुप्ता ने बताया की वह 2017 से CGPSC की तैयारी कर रही थी, शुरुआत में कोचिंग कर परीक्षा की तैयारियों के बारे जाना, फिर घर से ही पढ़ाई की। जिसमे 2 बार असफल होने के बाद, तीसरे प्रयास में उन्हें सफलता मिली है।
माता -पिता ,गुरुजनों का रहा विशेष आशीर्वाद,भाई ने किया प्रोत्साहित

प्रारंभ से ही दीक्षा गुप्ता को उसके माता पिता ने अच्छे पढ़ाई करने हेतु प्रेरित किया तथा उनको हर कदम पर मार्गदर्शन देते रहे। जिसके बदौलत वो आज इस मुकाम पर पहुंची है। दीक्षा ने अपना सफलता का श्रेय अपने माता पिता को दिया तथा हर कदम पर उसके भाई ने प्रोत्साहित किया। वही गुरुजनों ने भी मार्गदर्शन दिया।
कड़ी मेहनत व धीरज से हो सकते हैं सफल – दीक्षा गुप्ता

दृढ़ निश्चय, कड़ी मेहनत व धैर्य ही सफलता की कुंजी है। असफलता से हार नहीं मानना चाहिए। यदि प्रथम प्रयास में कम अंक आए तो और कड़ी मेहनत करके निरंतर प्रयास करना चाहिए। जीवन में जो भी पाना चाहते हैं, लक्ष्य तय कर आगे बढ़ें। सफलता अवश्य मिलेगी।




