छत्तीसगढ़रायगढ़

एटीएम की क्लोनिंग कर रुपए निकालने वाले अंतरराज्यीय ठग गिरोह के दो आरोपी रायगढ़ पुलिस की गिरफ्त में…

 कोतवाली पुलिस की तत्काल कार्यवाही से ठगी का शिकार होने से बचे कई लोग….

आरोपियों से ATM रीडर, क्लोनिंग मशीन व दर्जन से अधिक ATM कार्ड जप्त….

रायगढ़ । एसपी संतोष सिंह के मार्गदर्शन पर आज दिनांक 04.02.2021 को कोतवाली पुलिस को एटीएम की क्लोनिंग कर रुपए निकालने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो आरोपियों को राधिका लॉज SBI ATM से रुपए निकालने की फिराक में ATM से छेड़खानी करते समय रंगे हाथों पकड़ा गया है । आरोपीगण क्लोनिंग कर बनाये एटीएम कार्ड से किसी व्यक्ति के जमा पूंजी निकाल पाते उसके पहले कोतवाली पुलिस की तत्काल कार्यवाही से दोनों आरोपियों को पकड़ा गया है ।

 

जानकारी के अनुसार स्टेशन रोड़ स्थित राधिका लॉज के सामने SBI ATM के गार्ड जय राम नायक निवासी जुर्डा चक्रधरनगर के द्वारा सुबह करीब 10.30 बजे कोतवाली थाने को सूचना दिया कि दो संदिग्ध युवक एटीएम मशीन के साथ छेड़खानी कर गलत तरीके से रुपए आहरण करने का प्रयास कर रहे हैं । सूचना के तुरंत बाद कोतवाली थाने से स्टाफ आकर दोनों युवकों को एक बैग के साथ थाने लेकर गई । तलाशी में दोनों के पास से 10 ATM कार्ड, एटीएम रीडर, क्लोनिंग मशीन, दो मोबाइल, हेडफोन, दो पर्स मिला । पूछताछ में दोनों ने अपना नाम 1- विकास कुमार मालाकार पिता शंभू मालाकार उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम सिदल्ला जिला नवादा बिहार 2- पिंटू कुमार सिंह पिता गोरेलाल सिंह 40 वर्ष निवासी अकबरपुर जिला नवादा बिहार बताये । एटीएम रीडर, क्लोनिंग मशीन तथा अलग-अलग बैंकों के अलग-अलग नामों से रखे हुये एटीएम कार्ड के संबंध में पूछताछ करने पर दोनों संदेही बताएं कि वे ऐसे एटीएम कार्ड धारक जिन्हें एटीएम कार्ड उपयोग नहीं करना आता, उन्हें मदद के बहाने उनका एटीएम कार्ड को अपने पास रखे रीडर डिवाइस में लोगों के एटीएम को स्वाइप कर उनकी अकाउंट की आंतरिक जानकारी ले लेते हैं फिर अपने इक्विपमेंट में दूसरे-दूसरे बैंक के खाली एटीएम कार्ड में जानकारी स्थानांतरित कर लोगों के पैसे निकाल लेते हैं । दोनों के अपराध स्वीकार के बाद थाना कोतवाली रायगढ़ में बैंक गार्ड जय राम नायक के रिपोर्ट पर दर्ज अपराध क्रमांक 142/2021 धारा 380, 511 भादवि में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

आरोपीगण बताएं कि इनका पेशा ही यही है । इनके गांव आसपास और भी कई लोग है जो इस तरह के अपराधों से जुड़े है । वे सभी अलग-अलग शहरों में घूम-घूम कर इस तरह से वारदातों को अंजाम देते हैं । तीन दिन पहले रायगढ़ आए थे तथा किराए मकान पर रहकर रायगढ़ के अलग-अलग एटीएम में जाकर ग्राहक तलाश रहे थे पर यहां सफल नहीं हुए और आज पुनः रूपये निकाले के प्रयास में कोतवाली पुलिस के हाथ आ गए । कोतवाली पुलिस आरोपियों के पकड़े जाने की जानकारी अन्य जिलों से साझा की गई है । आरोपियों के अन्य अपराधिक रिकार्ड की जानकारी प्राप्त की जा रही है ।

पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज, बिलासपुर रतन लाल डांगी एवं पुलिस अधीक्षक रायगढ़ संतोष कुमार सिंह द्वारा आर्थिक अपराधों से जुड़े मामलों में पुलिस को प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है । एसपी संतोष कुमार सिंह द्वारा ऑनलाइन फ्रॉड, नौकरी लगाने जैसे धोखाधड़ी अपराधों की समीक्षा कर तत्काल कार्यवाही के लिये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायगढ़ को जिम्मेदारी दी गई तथा सभी थाना, चौकी प्रभारियों को धोखाधड़ी के मामलों में लेट लत्फी न कर शीघ्र ऐसे अपराधों की कायमी कर आरोपियों को उसके अंजाम तक पहुंचाने निर्देशित किया गया है । निर्देशों पर कार्यवाही करते हुये आज कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है जिसमें टी.आई. कोतवाली कृष्णकांत सिंह, उप निरीक्षक बी.एस. डहरिया, प्रधान आरक्षक नंदू सारथी, श्यामदेव साहू, आरक्षक हेमन पात्रे, अभय यादव, लखेश्वर पुरसेठ की अहम भूमिका रही है ।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!