
ह्रदय विदारक घटना अल सुबह 06:30 बजे का बताया जा रहा है कि छाल जोबी और खरसिया थाना चौकी क्षेत्र के सरहदी क्षेत्र में बहने वाली मांड नदी में आत्महत्या की मंशा से अपने घर से 40वर्षीय पिता अपने 08माह 03,04,05साल के मासूम चार बच्चों के साथ पिता घर से निकला बताया जा रहा है

मासूमो को अंदाजा हीं न रहा पिता के साथ आज अंतिम सफर पर जा रहे हैं कुछ पल के पश्चात जलसमाधी में दुनिया में लाने वाला पिता के हाथो …

एसईसीएल कर्मी कुछ दिनों पूर्व सर में गम्भीर चोट लगने के कारण मानसिक स्थिति सही नहीं होने की बातें कहाँ जा रहा है …

इस बात को लेकर परिवार चिंतित थे और आज अल सुबह अपने बच्चों को लेकर

मोटरसाइकिल में कार्तिकेश्वर राठिया निकला जब इस बात की जानकारी उसकी पत्नी को लगा तों गांव से कुछ दूर पर स्थित मांड नदी ढूंढते हुए पहुंची तो एक के बाद एक अपने बच्चों को उफनती मंडी में कार्तिकेश्वर फेंकते चले जा रहा था।

(इसी मोटरसाइकिल में आना बताया जा रहा है)
कार्तिकेश्वर राठिया ने अपने बच्चों को उफानती माण्ड नदी में फेंकते देख पत्नी ने सोर मचाने लगी तब चौथा बच्चा मां की दौड़ कर बाल-बाल बचा वही पत्नी को आते देख खुद कार्तिकेश्वर राठिया छलांग लगा आत्मा हत्या कर लिया ।

उपरोक्त घटना की जानकारी मिलते ही छाल खरसिया पुलिस मौके पर…खबर लिखे जाने तक आत्म हत्या का वजह और कार्तिकेश्वर राठिया और उनके बच्चों का तलाश जारी था। माण्ड नदी नहर तटीय क्षेत्रवासीयों से हमारी टीम की अपील कोई भी जानकारी मिले तों हमारी टीम 9406071786, 9303356569 या नजदीकी पुलिस स्टेशन पर सूचना जानकारी साझा करिएगा ….

बहरहाल पुलिस जांच उपरांत ही कार्तिकेश्वर का मानसिक स्थिति और घटनाक्रम का स्पष्ट हो पाएंगा आखिर किन परिस्थितियों में घटना हटित हुआ तब तक के लिए …..




