पीएम आवास में चल रहा था झोलाछाप डाक्टर का क्लीनिक
शिकायत पर हुई कार्रवाई, क्लीनिक सील
रायगढ़-जिला प्रशासन द्वारा बार- बार चेतावनी के बावजूद झोलाछाप डाक्टर अपने कारनामों से बाज नही आ रहे हैं। जिसके कारण शहर से लेकर गांव तक झोलाछाप डाक्टर अपना कारोबार चला रहे हैं। प्रशासन समय-समय पर कार्रवाई भी कर रहा है। इसके बाद भी झोलाछाप डाक्टर चक्रिय है। ऐसे ही एक सक्रिय झोलाछाप डाक्टर की शिकायत मिलने पर बीएमओ बरमकेला के निर्देश पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सरिया द्वारा धरपकड़ कार्रवाई की गई है। इस दौरान झोलाछाप डाक्टर नदारद रहे लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए उनके क्लीनिक से बड़ी मात्रा में दवाईयां जब्त कर क्लीनिक को सील किया गया है।
इस संबंध में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरिया से 5 किलोमीटर दूर महानदी के तट पर स्थित ग्राम पंचायत नदीगांव में एक झोलाछाप डाक्टर द्वारा क्लीनिक खोलकर उपचार कार्य लंबे समय से किया जा रहा था। इसकी शिकायत समय- समय पर ग्रामीणों द्वारा स्वास्थ्य विभाग को दी गई थी। इस बार बीएमओ बरमकेला डाक्टर अवधेश पाणिग्राही को मिलने पर उन्होंने तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सरिया के चिकित्सा अधिकारी डॉ आशी/ा विश्वास को निर्देश किया था जहां आज दोपहर चिकित्सा अधिकारी पुलिस टीम के साथ ग्राम नदीगांव पहुंचे और छापामार कार्रवाई करने के बाद क्लीनिक को सील कर दिया है। इस दौरान कथित डाक्टर मौके से फरार हो गया जबकि उसके क्लीनिक से बड़ी मात्रा में दवाईयां बरामद हुई है। टीम के द्वारा पंचनामा तैयार करने के बाद क्लीनिक को सील कर दिया गया है। इस दौरान कथित डाक्टर की पत्नी एवं गांव के लोग उपस्थित थे।
जिले के अन्य ब्लॉकों में भी झोला छाप डॉक्टरों का बोलबाला है समय रहते संज्ञान नहीं लिया गया तो आने वाले दिन में खबरो मे कहे जाने वाली तथाकथित कोरोना तीसरी की समय भयावह स्थिति निर्मित कर देंगे झोलाछाप डॉक्टर…