खरसिया। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के खरसिया थाना क्षेत्र से सड़क हादसा का मामला सामने आया है।जहां तेज रफ्तार ट्रक ने स्कार्पियो सवार युवकों को अपने चपेट में ले लिया। इस हादसे में स्कार्पियो सवार चारों युवक घायल हो गए। इसकी सूचना मिलते ही खरसिया पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
मीडिया को मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार,गम्भीर रूप से घायल युवक का नाम अर्पण विश्वकर्मा पिता अनिल विश्वकर्मा 24 वर्ष दिन दयाल कालोनी रायगढ़ का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि,जब युवक अपने घर रायगढ़ वापस आ रहा था तभी एनएच 49 माण्ड नदी पुल के पास तेज रफ्तार ट्रक OR09N2519 ने उनकी स्कार्पियो क्रमांक CG13AS4362 को टक्कर मार दी। जिससे देखते देखते ही स्कार्पियो के परखच्चे उड़ गया और हिचकोले खाते हुए स्कार्पियो सड़क पर ही पलट गया,युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क पर ट्रक को छोड़ चालक 9-2-11हो गया।
आरक्षक सत्य नारायण सिदार रायगढ़ जेल में आरोपियो को जेल दाखिल कर आ रहा था आवाज और धुआं-धुआं देख दौड़ते हुए पहुंचा, दुर्घटना की सूचना थाना को देते हुए पलटे हुए स्कार्पियो को पब्लिक के सहयोग लेते बड़ी मस्कत में सीधा कर पाए, स्कार्पियो चालक बुरी तरह सीट और स्टेरिंग पर फंस गया था,
खरसिया थाना के टीम एएसआई लक्ष्मी नारायण राठौर,विसोब सिंह,प्रदीप तिवारी, बृजमोहन नायक,सत्यनारायण सिदार के सुझबुझ ने स्कार्पियो में फंसे युवक को निकाल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चपले भेजा।
कोयला ट्रक को लेकर लोगों में आक्रोश
सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चपले में प्राथमिक उपचार पश्चात बेहतर उपचार के लिए परिजनों ने रायगढ़ के भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल खरसिया पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है।