
● 15 लीटर महुआ शराब व बाइक जप्त, चक्रधरनगर पुलिस की कार्रवाई में….
●जूटमिल पुलिस की कार्रवाई में 10 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार…
थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक अभिनवकांत सिंह के निर्देशन पर थाना चक्रधरनगर में पदस्थ महिला प्रधान आरक्षक अरूणा चौरसिया एवं हमराह आरक्षक द्वारा मुखबिर सूचना पर दिनांक 20.09.2021 के रात्रि बोईरदादर चौक के पास बिना नंबर मोटर सायकल हीरो होण्डा स्प्लेण्डर पर शराब परिवहन करते हुए संदिग्ध व्यक्ति को पकड़े । पुलिस को सूचना मिला थी कि एक व्यक्ति गोवर्धनपुर से रायगढ की ओर अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री हेतु ले जाने वाला है । संदिग्ध व्यक्ति अपना नाम प्रकाश महिलाने पिता स्व. गोपीराम महिलाने उम्र 23 वर्ष ग्राम कुनकुनी थाना खरसिया जिला रायगढ हाल मुकाम अंबेडकरनगर डीपापारा चौकी जूटमिल का रहने वाला बताया । आरोपी से पास से 05 लीटर क्षमता वाली 03 नग प्लास्टिक के जरीकेन में 15 लीटर महुआ शराब कीमती करीबन 1,500 रूपये जप्त किया गया है । थाना चक्रधरनगर में आरोपी पर धारा 34(1)क, 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है ।
इसी क्रम में आज दिनांक 21/09/2021 को जूटमिल क्षेत्र में अवैध शराब की सूचना पर जूटमिल पुलिस द्वारा जेल पीछे प्रगति नगर में आरोपी अकबर खान पिता बफाती खान उम्र 27 वर्ष सा. जिला जेल पीछे प्रगति नगर जिला रायगढ़ को पैदल 05-05 लीटर क्षमता वाली दो जरिकनों में महुआ शराब लाते हुये पकड़े । आरोपी से कुल 10 लीटर महुआ शराब किमती 1000 रूपये का जप्त किया गया है । चाैकी जूटमिल में आरोपी पर धारा 34(1)क, 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है ।




