किसान समस्याओं को लेकर भाजपा करेगी आंदोलन
तहसील स्तर पर धरना प्रदर्शन कल
रायगढ़। प्रदेश में हुई अल्प वर्षा के कारण प्रदेश के किसानों को खरीफ की फसल में भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है वहीं प्रदेश में बिजली कटौती भी चरम पर है जिसके कारण खेतों में पानी के पंप भी नही चल पा रहे है।प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने किसानों को बचे हुए दो वर्ष के बोनस देने का भी वादा किया वो भी अभी तक अपूर्ण है।अल्पवर्षा के कारण जिले को सुखा घोषित करवाने एवं उपरोक्त विषयों को लेकर भारतीय जनता पार्टी जिले के हर तहसील के आगे धरना देगी। किसान मोर्चा के संयोजन में आयोजित धरना प्रदर्शन के लिए विधिवत प्रभारी एवं सह प्रभारी बनाए गए है।रायगढ़ तहसील के धरना प्रदर्शन के लिए राजू बेहरा को प्रभारी वहीं हेमंत डनसेना एवं सूर्यकांत त्रिपाठी को सह प्रभारी बनाया गया है।पुसौर तहसील के धरना प्रदर्शन के लिए गौरांग साव को प्रभारी , प्रमोद गुप्ता एवं जीवन पटेल को सह प्रभारी बनाया गया है।खरसिया तहसील के धरना हेतु ईश्वर पटेल को प्रभारी ,ब्रजमोहन पटेल, टिकेश डनसेना एवं मुरली पटेल को सहप्रभारी बनाया गया है।लैलूंगा तहसील के धरना हेतु रमेश बेहरा को प्रभारी,प्रवीण पंडा एवं सुधाकर शर्मा को सहप्रभारी बनाया गया है।तमनार तहसील के धरना हेतु अरुण राय को प्रभारी,राजकुमार चौधरी एवं उद्धव पंडा को सहप्रभारी बनाया गया है।घरगोड़ा तहसील के धरना हेतु राधेश्याम राठिया को प्रभारी एवं डुलेन्द्र पटेल को सहप्रभारी बनाया गया है।बरमकेला तहसील के धरना हेतु रामकृष्ण नायक को प्रभारी एवं दयाराम चौधरी को सहप्रभारी बनाया गया है।धरमजयगढ़ तहसील के धरना हेतु टीकाराम पटेल को प्रभारी,हरिशचंद राठिया एवं मोतीलाल बेहरा को सहप्रभारी बनाया गया है वहीं सारंगढ़ तहसील के धरना हेतु अवधेश ठेठवार को प्रभारी,रामरतन साहू एवं सतीश शर्मा को सहप्रभारी बनाया गया है। सभी तहसील के धरना प्रदर्शन में वक्ता के रूप में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी दी है जिसमे रायगढ़ तहसील के लिए पूर्व जिलाध्यक्ष जवाहर नायक,जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल,जिला उपाध्यक्ष कौशलेश मिश्रा,जिला मंत्री रत्थु गुप्ता,लैलूंगा तहसील के लिए प्रदेश कार्यकारणी सदस्य राजेश शर्मा,जिला महामंत्री अरुण धर दीवान, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती शांता साय, धरमजयगढ़ तहसील के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरधर गुप्ता,जिला मंत्री श्रीमती लीनव राठिया,जिला मंत्री श्रीमती रजनी राठिया,घरघोड़ा तहसील कब लिए पूर्व मंत्री सत्यानंद राठिया,अजा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य श्रीकांत सोमावार,जिला उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश पांडे(बब्बल),तमनार तहसील के लिए प्रदेश कार्यकरणी सदस्य विवेक रंजन सिन्हा,पूर्व संसदीय सचिव श्रीमती सुनीति राठिया,जिला महामंत्री सतीश बेहरा,पुसौर तहसील के लिए प्रदेश कार्यकारणी सदस्य गुरूपाल सिंह भल्ला,जिला उपाध्यक्ष आशीष ताम्रकार,जिला मंत्री बिलिस गुप्ता,बरमकेला तहसील के लिए प्रदेश मंत्री ओपी चौधरी,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जगन्नाथ पाणिग्रही,जिला उपाध्यक्ष पुनीत राम चौहान,सारंगढ़ तहसील के लिए महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष श्रीमती केराबाई मनहर,जिला उपाध्यक्ष ज्योति पटेल,जिला मंत्री श्रीमती मीरा धरम जोल्हे,खरसिया तहसील के लिए प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बृजेश गुप्ता,जिला कोषाध्यक्ष बजरंग अग्रवाल,जिला मंत्री महेश साहू उक्त धरने में उपस्थित रहेंगे । आज आयोजित जिला भाजपा के वर्चुवल बैठक में जिला संगठन प्रभारी श्री विजय शर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक किसानों की उपस्थिति का आग्रह किया है ।