छात्र, छात्राओं को दी गई साइबर क्राईम की जानकारी, सोशल मीडिया पर सावधानी बरतने की हिदायत पुलिस का जागरूकता अभियान पहुंचा…
छात्र, छात्राओं को दी गई साइबर क्राईम की जानकारी, सोशल मीडिया पर सावधानी बरतने की हिदायत
पुलिस का जागरूकता अभियान पहुंचा हा. से. स्कूल केडार
रायगढ़। जिले में सभी थानाक्षेत्र अन्तर्गत जन जागरूकता हेतु चलाये जा रहे “पुलिस जन चौपाल” के तहत 11 सितंबर को थाना केडार की टीम शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला केडार पहुंची। स्कूल प्रांगण में थाना केडार के सहायक उपनिरीक्षक लाखन यादव द्वारा प्राचार्य एवं शिक्षकगण की उपस्थिति में छात्रा-छात्राओं को साइबर क्राईम के विषय में विस्तार से बताया गया।
उनके द्वारा वर्तमान में हो रही मोबाइल ठगी, ईनामी कूपन के झांसे में आने से बचने एवं परिजनों को बताने कहा गया। सउनि लखन यादव द्वारा छात्र-छात्राओं को व्हाटसअप, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर अंजान लोग किसी प्रकार फ्रेण्डशीप कर अपराधों को अंजाम देते हैं, उसका उदाहरण देकर अंजान लोगों से दोस्ती न करने की सलाह दिये । उन्होंने छात्राओं को अवांछित घटनाओं को छिपाने की बजाए अपने पालकों, टीचर्स या पुलिसमित्र को बताने कहा गया, जिससे उस पर कानून कार्रवाई की जा सकें। स्कूली छात्र-छात्राओं को ऐसी किसी भी शिकायत गोपनीय रूप से करने उनमें थाना प्रभारी केडार का नम्बर वितरित किया गया।
वहीं सभी थानाक्षेत्र अन्तर्गत आज भी “पुलिस जन चौपाल” आयोजित किये जा रहे हैं। चौकी जोबी क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम गोरपार में लगाये गये पुलिस जन चौपाल में ग्रामवासियों को चौकी प्रभारी जोबी उप निरीक्षक थानूराम नायक द्वारा साइबर क्राइम से संबंधित अपराध एवं महिला संबंधी अपराध से बचाव के उपाय बताए। जोबी प्रभारी द्वारा पास्को एक्ट में त्वरित कार्रवाई की जानकारी देते हुये ग्रामवासियों को यातायात नियमों पालन करने एवं दुर्घटनाओं में कमी लाने के उपाय बताए। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा गांव में करीब 20 साल से शराबबंदी होना बताये जिसकी चौकी प्रभारी सराहना किये। चौकी प्रभारी द्वारा ग्रामवासियों को चौकी स्तर पर सभी ग्रामों में बीट सिस्टम के तहत अधिकारी, कर्मचारियों के भ्रमण कर ग्रामों की जानकारी रखने की जानकारी को दी गई एवं बीट आरक्षक का मोबाइल नंबर भी नोट कराया गया। चौकी प्रभारी द्वारा साइबर जागरूकता हेतु भीड़ वाले स्थान पर जागरूकता वाले पोस्टर चस्पा किया गया है।
इसी क्रम में पूंजीपथरा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत तराईमाल, चौकी कनकबीरा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम धमधा, थाना तमनार अन्तर्गत मिलूपारा के पुलिस जन चौपाल में ग्रामीणों को साइबर क्राइम, एटीएम फाड़, अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा की रोकथाम तथा महिला अपराधों के रोकथाम हेतु आवश्यक जानकारी दिया गया।