हरदीबाजार पुलिस लोहे चोरो को किया गिरफ्तार…
कोरबा कप्तान भोजराम पटेल,कीर्तन राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कोरबा, सुश्री लितेश सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक, दर्री के मार्गदर्शन में चौकी हरदीबाजार क्षेत्रान्तर्गत अपराधियों / चोर गिरोह की लगातार धरपकड़ की कार्यवाही की जा रही है इसी तारतम्य में आज दिनांक 10. 09.2021 को मुखबीर से सूचना मिली कि कुछ लोग दीपका खदान से लोहे का रोलर को चोरी कर बेचने के लिए इक्को वेन में बलौदा ले जा रहे कि मुखबिर सूचना पर पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी किया जा रहा था कि पुलिस पार्टी को देखकर तेज गति से लापरवाही पूर्वक चलाते हुए भाग रहे चोरो को रामकृष्ण हास्पिटल हरदीबाजार के पास इक्को वाहन क्रमांक सीजी 11 ई 0543 पलट गया। पुलिस पार्टी तत्काल मौके पर पहुंचकर गाड़ी अंदर फंसे तीनों व्यक्ति को बाहर निकालकर पूछताछ किया गया।
01 शतवन बंजारे पिता सहेलर बंजारे जाति सतनामी उम्र 20 वर्ष साकिन खैजा सोहनपुर, चौकी पंतोरा, थाना बलौदा, जिला जांजगीर चांपा,
02. राहुल बंजारे पिता संतकुमार बंजारे जाति सतनामी उम्र 19 वर्ष साकिन हरदीबाजार, चौकी हरदीबाजार थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा,
03. अमन कुमार चन्द्राकर पिता स्व. लक्ष्मी प्रसाद चन्द्राकर उम्र 22 वर्ष साकिन हरदीबाजार भाठापारा चौकी हरदीबाजार, थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा बताये जो दीपका खदान अंदर से लोहे का रोलर 28 नग कुल वजनी 560 किग्रा को चोरी करना बताये। चोरी किये गये लोहे की कीमत लगभग 10640/- रूपये है। उक्त चोरी सामग्री तथा इक्को वेन क्रमांक सीजी 11 ई 0543 को बरामद कर जप्ती किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायायिक हिरासत में भेजा गया है।
आपको बता दे कि चौकी हरदीबाजार क्षेत्र में लगातार लोहा कबाड, डीजल चोरों तथा अवैध कारोबारियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है।
धरपकड़ की कार्यवाही करने में निरीक्षक अभय सिंह बैस, सउनि. विजय कैवर्त, आर. 271 संजय चन्द्रा, आरक्षक 754 कमल कुमार कैवर्त, आर. 644 प्रवीण कुमार द्वारा सराहनीय कार्य कर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।