चोरी के सभी 03 आरोपियों को
घटना के 24 घंटे के भीतर किया
गया गिरफ्तार
चोरी का सामान कुल कीमत
45000/- हुआ बरामद
सभी आरोपियोें को भेजा गया
न्यायिक रिमाण्ड पर
नाम आरोपी
01. समीर उर्फ समी उर्फ भरन देवार पिता दीपक देवार उम्र 25 वर्ष साकिन सरगबंन तालाब कटघोरा थाना कटघोरा जिला कोरबा जिला कोरबा (छ.ग.)
02. अजगर देवार पिता अंवसर देवार उम्र 35 वर्ष साकिन भांठापारा लालबहादुर वार्ड थाना भांठापारा जिला बलौदा बाजार हा.मु. बाजार मोहल्ला कटघोरा थाना कटघोरा जिला कोरबा (छ.ग.)
03. अमित कुमार दुबे उर्फ सोनू पिता द्वारिका प्रसाद दुबे उम्र 22 वर्ष साकिन खुटरीगढ़ शिकारी मोहल्ला थाना कटघोरा जिला कोरबा (छ.ग.)
विवरण– प्रार्थी प्रदीप अग्रवाल पिता ओमप्रकाश अग्रवाल उम्र 50 वर्ष साकिन तिलकनगर कटघोरा थाना कटघोरा का आज दिनांक 10.09.2021 को थाना उपस्थित आकर प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया कि इसकी कटघोरा स्टेडियम काम्प्लेक्स में कपड़े की 09 नं. की दुकान है जिसमें यह साड़ी, जींस के कपड़े एवं अन्य बच्चों के कपड़े रखकर बिक्री करता है कि दिनांक 08.09.2021 को यह अपने दुकान में 09ः00 बजे रात्रि अन्य दिनों की भांति बंद करके अपने घर चला गया था कि दिनांक 09.09.2021 को करीबन 08ः30 बजे लगभग दुकान आया दुकान का ताला एवं शटर टूटा हुआ था, दुकान से साड़ी, जींस के कपड़े एवं अन्य बच्चों के कपड़े कीमती लगभग 45000 रूपये की चोरी कर लेना करना लेख कराया कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्र. 251/2021 धारा 457, 380, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा उक्त घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
इस तारतम्य में पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा भोजराम पटेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कटघोरा ईश्वर त्रिवेदी के मार्गदर्शन पर कटघोरा पुलिस द्वारा तत्काल एक टीम गठित कर आरोपी की पतातलाश किया गया तथा कटघोरा में घूम रहे समीर उर्फ भरन देवार को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिसमें उसने अपने साथी अजगर देवार एवं अमित कुमार दुबे के साथ मिलकर साड़ी संसार दुकान में बीती रात को ताला तोड़कर चोरी करना स्वीकार किया बाद अन्य आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके मेमोरेण्डम कथन से चुराये हुये माल साड़ी कुल 06 नग, 08 नग जींस फूलपैंट, 03 नग फ्राॅक एवं छोटे बच्चों के कपड़े कुल कीमती – 45000/- रूपये आरोपियो के निशांदेही पर जप्त किया गया। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कटघोरा नवीन देवांगन, सउनि माधव तिवारी, विष्णु यादव, प्रआर. बलदेव सिंह,आरक्षक दीपक कश्यप, शिवशंकर परिहार, म.आर. शीतला उईके का विशेष योगदान रहा ।