
खरसिया। बसंत पंचमी के पावन पर्व पर भगतराम श्रीकिशन तिगड़ानिया परिवार के द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गंज बाजार खरसिया स्थित बाबा मंदिर में 30 जनवरी को विशाल भण्ड़ारा का आयोजन किया गया है।
तिगड़ानिया परिवार ने नगरवासियों से अपील की है कि वे 30 जनवरी को गंज बाजार में आकर बाबा का आशीर्वाद एवं प्रसाद ग्रहण करें। तिगड़ानिया परिवार के राजेश अग्रवाल (मेड़िकोज) ने बताया कि 30 जनवरी को सुबह 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक परमहंस बाबा तिगड़ानिया जी की आरती, श्रृंगार एवं भजन का आयोजन भी किया गया है, तथा दोपहर को भण्ड़ारे का आयोजन किया गया है।
उन्होंने नगरवासियो से बाबा का प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है।




