एम जी कालेज खरसिया में वार्षिक छात्र स्नेह सम्मेलन व प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न
एम जी कालेज खरसिया में वार्षिक छात्र स्नेह सम्मेलन व प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न…
एम जी शासकीय महाविद्यालय खरसिया में दिनांक 17 फरवरी को वार्षिक छात्र स्नेह-सम्मेलन सह प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ। नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती राधा शर्मा के मुख्य आतिथ्य,
आई क्यू ए सी सदस्य सुनील शर्मा, नगरपालिका अधिकारी टामसन रात्रे व नगरपालिका उपाध्यक्ष राजेन्द्र सहिस के विशिष्ट आतिथ्य में उक्त कार्यक्रम गरिमामयी वातावरण में हर्षोल्लास पूर्ण आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रभारी प्राचार्य डॉ. आर के टण्डन ने इस अवसर पर सम्मान प्राप्त छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए मुख्य अतिथि को प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया।
पिछले वर्ष के मेरिटोरियस, वर्तमान के एनसीसी, एनएसएस, स्वीप, रंगोली, स्पोर्ट्स, निबंध प्रतियोगिता आदि में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों, छात्र संघ के पदाधिकारी व कक्षा प्रतिनिधियों, गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में मार्च पास्ट में सम्मिलित एनसीसी के कैडेट्स, सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों आदि को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों के कर कमलों से प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
निधि पटेल के द्वारा राज्य गीत प्रस्तुति के बाद प्रतिभा सम्मान, तदुपरान्त छात्रों के द्वारा बहुरंगी सांस्कृतिक कार्यक्रम की छटा देखने को मिली।
राधेश्याम पाव, अजय श्रीवास, सुनील सागर, महेश्वर पटेल, पद्मा एवं सहेली, रामधन माहेश्वरी, कमला खडि़या व सहेली, विजया भारती, पंकज व आकाश, देवराज, शिवा व साथी, रेणुका महंत, मनोज पटेल व योगेश यादव, पीयूष दर्शन, भागीरथी सतनामी व साथी, शिव सिदार व साथी, मनोज व साथी, लीलाधर, महेश्वर व साथी, संतोषी वारे व सहेली, शैलेन्द्र सिंह व साथी, ओमप्रकाश जायसवाल, दीपिका नायक व साथी सहेली, छविनाथ बंजारे, अनमोल भारद्वाज, लोमश आर्य आदि ने मनमोहक प्रस्तुति देकर खूब तालियाँ बटोरीं।
महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों, कर्मचारियों, छात्र संघ अध्यक्ष श्रीया अग्रवाल एवं उनके पूरे पदाधिकारी, कक्षा प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आई क्यू ए सी समन्वयक प्रो0 एम के साहू के संयोजन में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के सफल आयोजन पर बधाई देते हुए वार्षिक छात्र स्नेह सम्मेलन में उपस्थित समस्त अतिथियों का आभार छात्र संघ प्रभारी प्रो0 एम एल धीरही ने किया।