
विधायक प्रकाश नायक ने कोयलंगा के दीपक गुप्ता को दी श्रद्धांजलि
रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक ने कोयलंगा के कांग्रेस कार्यकर्ता भरत गुप्ता के सुपुत्र दीपक गुप्ता (28) साल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी है।विधायक ने उसके दशगात्र कार्यक्रम में उनके निवास स्थल कोयलंगा पहुँचे और स्व.दीपक गुप्ता के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उन्होंने शोक संतृप्त परिवार से मुलाकात की और उन्हें ढाढ़स बंधाया।



