छत्तीसगढ़

01 जुलाई से डायल कर अपने घर के द्वार पर प्राप्त करें पौधा…

दुर्ग। जुलाई 2022 वन हम वन ट्री के दिन सभी के हाथों में धरती का श्रृंगार करने के लिए एक पौधा हो इसी उद्देश्य से वन विभाग 1 जुलाई 2022 से पौधा तुंहर द्वार योजना अंतर्गत जिले वासियों को उनके घर के द्वार पर पौधा उपलब्ध कराएगा। अपने घर या घर के आस-पास हरियाली लाने के लिए यदि आप पौधों का रोपण करना चाहते हैं, तो अनिता रजक (वनपाल) मो.9981213262,साधना तिवारी ( वनरक्षक) मो.9340617375 पर संपर्क कर पौधा प्राप्त कर सकते हैं। पौधारोपण और संरक्षण जन कल्याण का बड़ा माध्यम है। इससे खुद के साथ लोक कल्याण भी होता है। एक व्यक्ति की ओर से किए गए पौधारोपण का लाभ उसके और परिवार के साथ सभी लोगों को मिलता है। इसके लिए आवश्यक है कि सभी लोग पौधारोपण और संरक्षण के लिए सार्थक पहल करें।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!