नारायणपुर जिला स्तरीय ऊर्जा संरक्षण कार्यक्रम का पुरूस्कार वितरण समारोह
नारायणपुर।छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) जिला कार्यालय एफिसिऐंसी, भारत सरकार के सौजन्य एवं शिक्षा विभाग नारायणपुर के सहयोग से गैर परम्परागत ऊर्जा के उपयोग एवं ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए जिला स्तरीय ऊर्जा संरक्ष्ण एवं ऊर्जा दक्षता पर आधारित स्लोगन एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में कक्षा पांचवी से बारहवी तक के कुल 22 स्कूलों के लगभग 160 छात्र-छात्राओं से बढ़-चढकर भाग लिया, जिसमें प्रतिभागी के आधार पर चित्रकला एवं स्लोगन लेख प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में कुमारी कोमेश्वरी राणा, कुमारी बुधेश्वरी साहू ने प्रथम, अर्निका दिवाकर एवं कुमारी राधिका द्वितीय एवं हर्शित केसरा एवं कुमारी पूजा कुर्रे तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिन्हें 5000, 3000 और 2000 का नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इसके साथ ही स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में अर्थव राठौर, एवं चंचल कुशवाहा प्रथम कुमारी दीपांशी एवं कु० सुखदाय कुमेटी द्वितीय एवं कुमारी अर्निका दिवाकर एवं कुछ लक्ष्मी कन्नौजे तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिन्हें कम 3000, 2000 और 1000 का नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
AD
उक्त कार्यक्रम मे श्रीमति श्याममती रजनू नेताम अध्यक्ष जिला पंचायत नारायणपुर, पंडीराम पड्डे अध्यक्ष, जनपद पंचायत नारायणपुर, रजन नेताम, राजेन्द्र कुमार झा जिला शिक्षा अधिकारी, विजय कुमार ध्रुव, सहायक अभियंता, पदमाक्ष तिवारी उप अभियंता एवं क्रेडा, जिला कार्यालय नारायणपुर अन्य अधिकारी / कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं के अभिभावक एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभी सम्मानीय अतिथि द्वारा विजता विद्यार्थीयों को पुरुस्कार राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया एवं अतिथिगणों द्वारा आशीष वचन के स्वरूप विद्यार्थीयों को आशीर्वाद दिया गया।